आनंद अकेला की रिपोर्ट
रीवा। विंध्य के रीवा में लेडी डान का खौफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। हाल ही एक महिला की हत्या की पहेली सुलझाने में जुटी रीवा पुलिस को इस बारे में बड़ी सफलता मिली है। रीवा जिला के मनिकवार में धारदार हथियार से गला रेतकर हुई हत्या पर अहम जानकारी मिली है। गाँव के ही लेडी डान के नाम से चर्चित महिला ने ही अपने साथी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है। जल्द ही पुलिस इसका आधिकारिक रूप से खुलासा भी करेगी।
गौरतलब है कि महिला के हत्या के बाद पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए थे और उसी दिन गांव में लेडी डान के नाम से चर्चित युवती को पुलिस ने उठा लिया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवती ने अपने एक साथी के साथ हत्या करने की बात कबूली है। अब पुलिस हत्या में उपयोग किए गए धारदार हथियारों की बरामदगी में जुटी है।
बताया जाता है कि उक्त युवती होश संभालते ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गई थी। वह ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उससे लाखों रुपये ऐंठ चुकी है। साथ ही अन्य कई ऐसे लोग हैं जो इसके ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुके हैं। इतना ही नहीं वह मनिकवार में कोरेक्स, शराब, गांजा और मारपीट के कई मामलों में संलिप्त रह चुकी है।
गौरतलब है कि 16 मई की रात्रि सुधा वर्मा नाम की महिला की उसी के किराए के मकान में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह गांव की सुमन वर्मा के साथ रात्रि लगभग आठ बजे आखिरी बार देखी गई थी। पुलिस के सुमन का नाम आते ही कान खड़े हो गए और दूसरे दिन ही सुमन और उसके एक साथी युवती को उठा लिया।
साथी युवती से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया और जब इससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो फरेंदा निवासी एक युवक के साथ हत्या करने की बात सामने आई। बुधवार को हत्या के बाद घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर संचालित विद्यालय के सेप्टी टैंक में हथियार छिपाने की जानकारी मिली तो पुलिस उसकी बरामदगी के प्रयास में जुट गई है।
पूछताछ में पुलिस को छूटा पसीना
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेडी डॉन ने पुलिस को जमकर छकाया। पूछताछ में कई बार अपने बयानों को बदलकर पुलिस को घुमाती रही। यही वजह थी की पुलिस ने पांच दिन हत्या के राज उगलवाने में लगा दिए। पकड़े गए साथी और लेडी डॉन से अलग-अलग पूछताछ में आए अलग-अलग बयानों और आपराधिक रिकॉर्ड के साथ हत्या के दिन ग्रामीणों द्वारा साथ देखे जाने की बात को वह नहीं झुठला पाई और अंत में टूटकर हत्या करने की बात कबूली है।