देहरादून। तराई पश्चिम वन प्रभाग ने स्टांप पर वनभूमि बेचने वाले करीब छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोपियों ने कई लोगों को जंगलात की जमीन को बेच डाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के रेंजर जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अपर कोसी ब्लॉक के पूछड़ी ब्लाक में मो. ताहिर निवासी शिवलालपुर पांडे, अजमत निवासी खताड़ी टंकी के पास, फईम अहमद निवासी नई बस्ती गूलरघट्टी, उस्मान खान निवासी गूलरघट्टी, कमला देवी, धीरेन्द्र निवासीगण नई बस्ती पूछड़ी ने एक राय होकर अपर कोसी आरक्षित वन भूमि में स्वयं अतिक्रमण किया। इसके बाद स्टांप पर आरक्षित वन भूमि को लाखों रुपये में बेच दिया।
बताया कि आरोपियों ने जमीन का सौदा करते समय लोगों को भूमि अपनी बताई। मामले में कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।