देहरादून। उत्तराखंड के लिए समान नागरिक संहिता-यूसीसी (UCC) का मसौदा तैयार कर रही समिति अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने विधि आयोग के अध्यक्ष के साथ शुक्रवार को यहां बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि विधि आयोग समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर काम करने पर विचार कर रहा है। मालूम हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं कि यूसीसी पर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।
देसाई और उत्तराखंड के लिए गठित समिति के सदस्यों ने उत्तराखंड सदन में विधि आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी और सदस्य केटी शंकरन, आनंद पालीवाल व डीपी वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान समिति द्वारा तैयार समान नागरिक संहिता के मसौदे पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद रंजना प्रकाश देसाई ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। क्योंकि हम समान नागरिक संहिता काम कर रहे हैं और वे भी शायद इस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पूछ रहे थे कि हमने क्या कुछ किया है। इसलिए हमने उन्हें कुछ जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता समिति द्वारा तैयार किये जाने वाले मसौदे का राष्ट्रीय स्तर पर अनुकरण किया जा सकता है, उन्होंने कहा, यदि अन्य राज्य भी इसका अनुकरण करेंगे तो अच्छा रहेगा।