नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मई में बुध और शुक्र का संयोग बनने जा रहा है। यह संयोग मेष राशि में बनेगा। जिससे मेष राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आप लोगों की गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही आपको करियर में विशेष लाभ हो सकता है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं तो कारोबार में धन का निवेश बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। यह समय स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा और आपका आत्मविश्वास आपके जीवन को नई दिशा देगा।
मिथुन राशि
लक्ष्मी नारायण राजयोग मिथुन राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं निजी जीवन में पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। वहीं आपको नई योजनाओं को लागू करने का मौका मिलेगा। करियर में प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो सकती है। साथ ही इस समय आपको निवेश से लाभ होगा।
कर्क राशि
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आप लोगों की राशि से करियर और कारोबार भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। वहीं जो बेरोजगार लोग हैं, उनको इस समय नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय व्यापार या कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको नई सफलता मिलेगी। इस समय, आपके द्वारा किए गए प्रयासों को उचित पहचान मिलेगी। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।