चेन्नई : तमिलनाडु के सलेम साउथ जिले में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित लड़के को गाली देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सलेम कंठमपट्टी में स्थित मंदिर परिसर में लड़का दाखिल हुआ था, जिससे डीएमके नेता डी मनिक्कम गुस्से से भर गए। मनिक्कम पर दलित लड़के को गालियां देने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर जब हो-हल्ला मचने लगा तो डीएमके ने पार्टी नेता के खिलाफ ऐक्शन लिया। डी मनिक्कम को निलंबित कर दिया गया है। डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन ने सोमवार बयान जारी करके यह जानकारी दी।
इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएमके नेता को युवक को डांटते-फटकारते देखा जा सकता है। आसपास और भी कई लोग मौजूद हैं। मौके पर कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं। डी मनिक्कम युवक को डांटते-डांटते इतना अधिक क्रोधित हो जाते हैं कि उसे धक्का देने लगते हैं। युवक खुद को किसी तरह संभालता है और गिरने से बच जाता है। इसके बाद भी डीएमके लीडर का गुस्सा शांत नहीं होता और गालियां देने लगते हैं।
दलित लड़के की पीट-पीटकर हत्या का मामला
कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के बिलासपुर इलाके में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया था। घोषगढ़ गांव में 4 लोगों ने 3,000 रुपये के लिए 33 वर्षीय दलित को इतनी बुरी तरह पीटा कि अगले दिन उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित को लाठियों से पीटा और उसे घर के बाहर छोड़ दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित इंदर कुमार घोषगढ़ स्थित अपने घर से किराना दुकान चलाता था।
अडानी ग्रुप के 413 पेज के जवाब पर Hindenburg ने फिर बोला हमला, कहा ‘धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से नहीं ढक सकते’
लगभग चार दिन पहले, इसी गांव के निवासी सागर यादव ने उसे बिजली बिल का भुगतान करने के लिए 19,000 रुपये दिए थे। पुलिस ने कहा कि इंदर ने 19,000 रुपये में से 3,000 रुपये खर्च किए और बिल का भुगतान नहीं किया। इंदर के पिता दीपचंद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सागर उनके घर आया और 16,000 रुपये ले गया। इंदर को शेष राशि जल्द से जल्द वापस करने की चेतावनी दी।