ऋषिकेश : ऐसा लगा जैसे पोस्ट कार्ड और चिट्ठी का समय वापस आ गया. आज यही नजारा देखने को मिला गंगा किनारे बैठे नेताओं के पास जब मीडिया कर्मी पहुंचे तो आस्था पथ पर बैराज के पास गंगा किनारे बैठे थे राजनीती के कई दिग्गज.
और जब मौक़ा-ए-दस्तूर पूछा तो बताया गया अपने प्रिय नेता को खुश हो कर अपनी भावनाओं को लिख कर उनको भेज रहे हैं. जिनमें राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी,विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं, भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल सहित बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्रों के संयोजकों ने गंगा किनारे शांत माहौल में बैठकर अपने प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पदों पर आसीन होने के 20 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र लिखे, पोस्ट कार्ड में अपनी भावनाएं उकेरी. जिसमें सभी बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र समंयोजकों सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी प्यार भरे भाव अपने पत्र के माध्यम से प्रकट किये.
पत्र में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचाँद अग्रवाल ने लिखा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व एवं उनके द्वारा किए गए कार्य देश को अलग पहचान दिलाते है। अग्रवाल ने कहा है कि जिस गंगा के किनारे बैठकर आज प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं उसी गंगा की स्वच्छता के लिए नमामि गंगे के माध्यम से गंगा को स्वच्छ किया गया। उन्होंने कहा इसी प्रकार का अभियान लेकर मोदी ने जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया”.
वहीँ इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक संविधानिक जीवन के 20 वर्ष पूरे करने पर ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में पहुँच कर देवभूमि के प्रति आकर्षण एवं लगाव को दर्शाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके द्वारा निरंतर राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह अद्भुत है। बलूनी ने कहा है कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री के समर्थन में उत्साहपूर्वक आज पोस्टकार्ड एवं पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व लंबे समय तक इस देश को मिलता रहे जिससे यह देश विश्व गुरु के पद पर आसीन हो”.
ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लिखा है कि ”प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को हर क्षेत्र में गौरवान्वित किया है चाहे वह घरेलू मुद्दों की बात हो या अंतरराष्ट्रीय मंच पर। उन्होंने हमें एक भारतीय के रूप में गौरवान्वित किया है। देवभूमि उत्तराखंड के प्रति मोदी जी का विशेष स्नेह व आशीर्वाद है। आज उन्होंने संवैधानिक पदों पर 20 साल बिताए हैं, उनके कार्यकाल में कई महान कार्य किए गए हैं जो इतिहास में सुनहरे शब्दों पर लिखे जाएंगे। हमें गर्व है कि हमारे पास इतना महान वैश्विक नेता है”.
राजनीती में रचनात्मकता (Creativity)बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन आज गंगा किनारे इस तरह कुछ देखने को मिला. अपने नेता तक पारम्परिक तौर पर इस तरह आधुनिक तकनीकी के दौर में मोबाइल, व्हाट्सप्प की चौधराहट तले इस तरह लिखना एक तरह से इन नेताओं की पीढ़ी को बचपन से भी कहीं न कहीं यह जोड़ता है. जिसे नेताओं के वर्चस्व के अंधे और अनैतिक भंवर में कुछ पल के लिए ही सही ‘आत्मिक राजनीती’ कह सकते हैं.
इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, मेयर अनीता ममगाईं, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, रजनी बिष्ट आदि सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।