नई दिल्ली: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के नए चीफ के तौर पर जेरेड इसाकमैन का नाम घोषित किया, वे एक बार फिर चर्चा में आ गए. 41 वर्षीय अरबपति जेरेड इसाकमैन कम उम्र में इस पद को पा रहे हैं लेकिन इससे पहले भी वे ऐसे कई कारनामे कर चुके हैं, जिसके कारण उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वालों में शामिल है.
इसाकमैन ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से अंतरिक्ष की निजी यात्रा करने वाले पहले शख्स हैं. वे अरबपति कारोबारी हैं और अनुभवी पायलट भी हैं. जेरेड इसाकमैन के पास प्राइवेट फाइटरजेट का सबसे बड़ा बेड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास करीब 100 फाइटर जेट हैं. उनकी कंपनी अमेरिका और NATO देशों की वायुसेनाओं के फाइटर पायलट्स को ट्रेनिंग देती है.
60 घंटे में लगाया दुनिया का चक्कर
जेरेड एक शानदार पायलट हैं और एडवेंचर के शौकीन हैं. साल 2009 में उन्होंने महज 60 घंटे में दुनिया का चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया था.
16 साल की उम्र में छोड़ दिया था स्कूल
न्यूजर्सी में डोनाल्ड और सैंड्रा मैरी के घर 11 फरवरी 1983 को जन्मे इसाकमैन 4 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. जब वह 16 साल के हुए तो हाईस्कूल में पढ़ने वाले अपने सहपाठी के साथ मिलकर अपने घर के बेसमेंट में क्रेडिट कार्ड प्रोसेसिंग कंपनी शिफ्ट4 शुरू की. कुछ ही दिन बाद स्कूली पढ़ाई छोड़ दी और फिर हाईस्कूल डिप्लोमा के बराबर जीईडी टेस्ट पास कर लिया. आज उनकी कंपनी शिफ्ट4 पेमेंट्स की वैल्यू 7.4 बिलियन डॉलर के करीब है. यह कंपनी हिल्टन और केएफसी जैसे ब्रांड की पेमेंट प्रोसेसिंग करती है.
बाद में की एयरोनॉटिक्स की पढ़ाई
इसाकमैन की रुचि एयरोनॉटिक्स में भी थी और वे पायलट बनना चाहते थे. लिहाजा उन्होंने बाद में एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी, वर्ल्डवाइड कैंपस से प्रोफेशनल एयरोनॉटिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की. उनके पास मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट उड़ाने का भी लाइसेंस है.