मनोज रौतेला की रिपोर्ट:
ऋषिकेश : राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गौहरी रेंज में भूतनाथ मंदिर के पास मशहूर टाट वाले बाबा की गुफा में शनिवार शाम अचानक एक गुलदार घुस गया. गुलदार की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्र के कर्मचारियों ने गुलदार को भगाने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम एक गुलदार भूतनाथ मंदिर के पास टाट वाले बाबा गुफा में घुस गया. गुलदार को अपने पास देखकर कुछ बाबा चौंक गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को फोन किया। सूचना पर गौहरी रेंजर के वन अधिकारी धीर सिंह कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। तेंदुए को भगाने के लिए काफी मशक्कत की गई। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वन अधिकारी धीर सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के कारण फिलहाल बचाव कार्य रोक दिया गया है. रविवार को पिंजरे के सहारे गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल एहतियात के तौर पर गुफा के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है। जैसा कि रेंजर धीर सिंह ने नेशनल फ्रंटियर को बताया, “रविवार को बचाव दल आएगा और ट्रेंकुलाइज किया जायेगा वहीँ गुफा के पास वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। तेंदुआ की उमरा लगभग 3-4 साल बताई जा रही है.