मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : ऋषिकेश इलाके में 20 बीघा क्षेत्र में तेंदुवा घुस गया है देर रात. 20 बीघा क्षेत्र में मुख्य सड़क पर देखा गया तेंदुवा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें. श्रद्धा देरी के पास और स्कूल के पास देखा लोगों ने तेंदुवे को. वहीँ जैसे ही तेंदुवा देखा तुरंत लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीँ जैसे ही सीसीटीवी में दिखा तेंदुवा तुरंत ऋषिकेश रेंज के रेंजर महेंद्र सिंह रावत को सूचना दी गयी वहां से तुरंत वन बिभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसमें कमल सिंह राजपूत, सोहन सिंह, संजय रावत, जितेंद्र रावत और अनिल रावत थे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की और इलाके गश्त की. इससे पहले 27 को रात को भी देखा गया तेंदुवा इलाके में. वहीँ यह सीसीटीवी में तस्वीरें श्रद्धा देरी के पास की हैं जो मुख्य सड़क पर है 20 बीघा क्षेत्र में. ऐसे में रिहायशी इलाका होने से यहाँ इंसानी और अन्य पालतू जानवरों के जान का ख़तरा बना हुआ है. तेंदुवा कभी भी किसी भी वक्त हमला कर सकता है. वहीँ वन बिभाग की लगातार गश्त जारी है क्षेत्र में.
आपको बता दें, 20 बीघा क्षेत्र ऋषिकेश के ऊंचाई का क्षेत्र है लेकिन एक तरफ IDPL का खुला मैदान और जंगल होने की वजह से वन्य जीव के आने की हमेशा सम्भावना यहाँ बनी रहती है. इससे पहले पिछले वर्ष IDPL इलाके में तेंदुवा घुस आया था दी दहाड़े और 4 लोगों को घायल कर चुका था. आजकल वैसे भी दिन रात बारिश हो रही है ऐसे में हर मकान के साथ में अगर प्लाट भी खाली है तो भी उसमें झाड़ियाँ उग गयी हैं जहाँ तेंदुवे को छुपने में आसानी होती है. ऐसे में वन्य जीव पालतू जानवरों के लालच में रिहायसी इलाके में घुस आते हैं. ऐसे में तेंदुवा अधिकतर कुत्तों को अपना शिकार बनाता है.