मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : ऋषिकेश इलाके में 20 बीघा क्षेत्र में तेंदुवा घुस गया है देर रात. 20 बीघा क्षेत्र में मुख्य सड़क पर देखा गया तेंदुवा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें. श्रद्धा देरी के पास और स्कूल के पास देखा लोगों ने तेंदुवे को. वहीँ जैसे ही तेंदुवा देखा तुरंत लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
