यू तो कविताएं और साहित्य हर किसी को पसंद होता है किंतु कुछ प्रतिभाएं बिना सही मंच और प्रोत्साहन के दबी रहती हैं ऐसी ही प्रतिभाओं को मुख्यधारा में लाने का एक छोटा प्रयास नेशनल फ्रंटियर सीधी द्वारा किया जा रहा है हम आगे भी इसी प्रकार लेखन की कला के धनी कुछ कलाकारों और कवियों की प्रस्तुतियां इसी प्रकार आपके समक्ष लाते रहेंगे
.सीधी जिले के चुरहट तहसील निवासी श्री सुभाष पांडे की एक छोटी सी रचना
किसी ने हमसे कहा कि -:
जिनके दिल अच्छे होते हैं,उनकी किस्मत खराब होती है।
हमने उनसे कहा -:
जिनके दिल अच्छे होते हैं, उनकी किस्मत खराब नही होती ;
वे तो दूसरों की किस्मत लिखा करते हैं।
“शेर-दिल” होते हैं वे लोग, तभी तो दिलेर दिखा करते हैं।
वे अपने लिए नहीं, अपनो के लिए जिया करते हैं।
“नासमझ” हैं वे लोग जो “अच्छे दिल” वालों को “बदकिस्मत” कहा करते हैं।
“ज़िन्दगी” जीना कोई उनसे सीखे, जो हर वक्त “खुश” दिखा करते हैं।
“ज़िन्दगी” सँवर जाती है उनकी, जिन्हे “अच्छे दिल” वाले लोग मिला करते हैं।
कवि -: सुभाष पाण्डेय
पता -: चुरहट,जिला-सीधी(म०प्र०)