अगर आप आजीवन पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करके आसानी से आजीवन पेंशन (lifelong Pension) का फायदा उठा सकेंगे. इसके लिए Atal Pension Yojana केंद्र सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक जून 2015 को की थी. इसके तहत लाभार्थियों की उम्र 60 वर्ष होने के बाद हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन मिलती है. इसमें पेंशन की राशि बेनिफिशियरी के निवेश तथा उम्र के हिसाब से तय की जाती है. अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी भारतीय व्यक्ति उठा सकता है. 18 से 40 साल की उम्र के लोग ही स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. 18 साल से कम उम्र का लोग इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का अकाउंट या फिर बैंक खाता होना जरूरी है. बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होना भी जरूरी है. लेकिन सरकार ने इसके नियमों में तब्दीली की है. अगर आप टैक्स भरते हैं तो इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे. दरअसल योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने गैर-संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सोशल सिक्योरिटी (Social Security) उपलब्ध कराने के मकसद से की थी. पिछले साल 99 लाख से ज्यादा अटल पेंशन खाते खोले गए थे. मार्च 2022 तक यह आंकड़ा 4.01 करोड़ तक पहुंच चुका है.
कितना देना होगा किस्त
इस योजना में किस्त बहुत कम है. अगर आप 18 साल के हैं और हर माह 1000 रुपये पेंशन चाहते हैं तो प्रति माह 42 रुपये ही देने होंगे. अगर 5000 रुपये महीने की पेंशन लेनी है तो 210 रुपये हर महीने बतौर प्रीमियम देने होंगे. जितनी ज्यादा उम्र होगी, प्रीमियम भी ज्यादा ही होगा. जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाएगी तो हर महीने आपको पेंशन मिलती रहेगी. लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में जीवनसाथी को हर महीने पूरी राशि मिलती रहेगी. अगर पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो बच्चों को योजना का सारा कॉर्पस दे दिया जाएगा.
योजना से कैसे जुड़े
अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस अकाउंट होना चाहिए. यह बैंक खाता आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए. जब आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करेंगे तो आपको अपना आधार नंबर देना होगा. आधार नंबर के साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट का डिटेल भी देना होगा, ताकि हर महीने इसका प्रीमियम अपने आप आपके खाते से कट जाए.
इसके साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. आपका एक पहचान पत्र भी जरूरी है ताकि आपके पते की पुष्टि की जा सके. बता दें कि जिस बैंक में आपका खाता है, वहां से आप अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले सकते हैं. उसे भरकर बैंक में जमा कर दें. इसके बाद आपका खाता शुरू हो जाएगा और प्रीमियम हर महीने या सालाना कटता रहेगा और 60 वर्ष की आयु शुरू होते ही आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.