रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है. यहां पर 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन पहले चरण की वोटिंग से 3 दिन पहले ही यहां पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता रतन दुबे का चुनावी जनसभा के दौरान ही बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. इस जघन्य हत्या पर बीजेपी ने हत्याकांड पर निराशा जताते हुए कहा कि राज्य में लगातार टारगेट किलिंग हो रही है और यहां पर कानून-व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेता की हत्या पर दुख जताया है.
छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान हिंसा की संभावना जताई जा रही थी और इस वजह से ही यहां पर 2 चरणों में वोटिंग कराई जा रही है. बीजेपी के जिस नेता की हत्या की गई वो अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने नारायणपुर जिले के कौशलनार गांव गए थे. 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा गांव में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
2023 में BJP के 7 नेताओं की हत्या
नक्सल प्रभावित इलाकों में 7 नवंबर को वोटिंग कराई जानी है. रतन दुबे भारतीय जनता पार्टी के दूसरे ऐसे नेता हैं जिनकी पिछले 2 हफ्तों के अंदर बस्तर क्षेत्र में हत्या कर दी गई. जबकि सालभर में अब तक बीजेपी से जुड़े 7 नेताओं की हत्या की जा चुकी है. फरवरी में बीजेपी के जिस नेता की हत्या हुई थी वो भी रतन दुबे के पोस्ट पर ही था. सागर साहू भी नारायणपुर जिले में बीजेपी यूनिट के उपाध्यक्ष हुआ करते थे, और उनकी हत्या फरवरी में कर दी गई थी.
हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बस्तर के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारे विधानसभा प्रभारी और जिले के उपाध्यक्ष रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. हम इस हत्या का बदला बीजेपी को चुनाव में जीताकर लेंगे. हमारी पार्टी बीजेपी उनके परिवार के साथ है. चुनाव से पहले नक्सलियों को यह डर सता रहा है कि अगर बीजेपी की सरकार यहां पर बनी तो हम नहीं रह पाएंगे, इसलिए टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
ग्रामीणों के वेश में आए थे नक्सली
चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देते वक्त रतन दुबे की हत्या कल शनिवार शाम कर दी गई थी. रतन दुबे नारायणपुर जिला पंचायत के सदस्य थे और वह कांग्रेस के चंदन कश्यप के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार केदार कश्यप को समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई. रतन दुबे साथ ही नारायणपुर जिले के बीजेपी यूनिट के जिला उपाध्यक्ष भी थे.