भोपाल l मध्य प्रदेश की शिवराज सिंग चौहान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। शुक्रवार को 24 घंटे में करीब 5 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया। इनमें इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और विदिशा भी शामिल हैं।
फैसले में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन जारी रहेगा। इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन लगाए रखने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने जबलपुर शहर, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला किया है।
प्रदेश के कई शहरों में 7 से 10 दिनों का लॉकडाउन पहले से ही लागू है। रतलाम में 9 अप्रैल को ही 9 दिन का लॉकडाउन लगाया गया। यह 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से 7 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन जारी है। खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला पहले ही लिया जा चुका है।