आनंद अकेला की स्पेशल रिपोर्ट
सीधी। सीधी में एक बैक के प्रबंधक के यहां लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी। प्रारंभिक कार्रवाई में अब तक लोकायुक्त की टीम ने पांच लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।
सीधी में लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई।बृहस्पतिवार तड़के डीएसपी बीके पटेल के नेतृत्व में लोकायुक्त की 25 लोगों की टीम ने सुबह बैंक प्रबंधक प्रेमधारी सिंह चौहान को दोनों आवासों में एक साथ छापा मारा। निरीक्षक-प्रमेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, डी एस मरावी सहित सशस्त्र बल लोकायुक्त रीवा 25 लोगों की टीम ने सुबह छापा मार के दौरान आवास में करते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले छापामार कार्रवाई कर रहे हैं।
लोकायुक्त की एक टीम अर्जुन नगर हरिजन थाना के सामने स्थित आवास के सामने छापेमार की कार्रवाई कर रही है, जबकि दूसरी टीम उनके नौढ़िया स्थित दूसरे आवास पर कार्रवाई कर रही है।
डीएसपी बी.के. पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कापरेटिव बैंक मैनेजर प्रेमधारी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने कि शिकायत वर्ष 2018 से चल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह लोकायुक्त रीवा के दल ने अर्जुन नगर व नौढ़िया स्थित दोनो आवासों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में करीब पांच लाख की संपत्ति बरामद हुई हैं, लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही कि जा रही है।