नई दिल्ली। आधार कार्ड यूजर्स जल्द ही UIDAI से संबंधित सभी सर्विस अपने घरों पर आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे। आम तौर पर किसी भी जरूरी जानकारी को अपडेट करने या आधार के लिए एनरोलमेंट करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर को खोजना होगा। उसके बाद बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको इन सेंटर पर जाना होता था। अब UIDAI इन सर्विस को आधार कार्ड होल्डर्स के घरों पर उपलब्ध करवाने का काम कर रहा है।
UIDAI इन सर्विस को घर पर उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दे रहा है। UIDAI पोस्टमैन को घरों तक आधार सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए इस उद्देश्य के लिए ट्रेनिंग दे रहा है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के लिए काम करने वाले 48 हजार पोस्टमैन को इस खास काम के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इन पोस्टमैन को आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने, बेसिक जानकारी अपडेट करने और यहां तक कि बच्चों को आधार डाटाबेस में एनरोल करने जैसी सर्विस देने के लिए देश के दूरदराज के हिस्सों तक पहुंचने की ट्रेनिंग मिलेगी। सबसे जरूरी बात यह है कि इन सर्विस को ऑनलाइन या टेलीफोन के जरिए बुक किया जाएगा। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
UIDAI डाटाबेस में एंट्री को दर्ज करने या ठीक करने के लिए नए ट्रेनर्स को कुछ बेसिक इक्विपमेंट प्रदान किए जाएंगे। उन्हें जरूरी आधार सर्विस प्रदान करने के लिए एक लैपटॉप और बायोमेट्रिक स्कैनर जैसी जरूरी हार्डवेयर प्रदान की जाएगी। UIDAI इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के कॉमन सर्विस सेंटर के साथ काम करने वाले करीब 13,000 बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट को भी शामिल कर सकता है।
इसके अलावा देश के सभी 755 जिलों में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Sewa Kendra) भी होंगे। ये केंद्र पोस्टमेंट के लिए हब के तौर पर काम करेंगे और कलेक्शन प्वाइंट से डाटा को मेनफ्रेम में अपडेट करेंगे। यह तेजी से अपडेट प्रदान करेगा और एनरोलमेंट की स्पीड बढ़ाएगा। अभी तक 72 शहरों में 88 UIDAI सर्विस सेंटर है।
मौजूदा समय में UIDAI कार्ड यूजर्स के लिए कुछ ऑनलाइन सर्विस प्रदान करता है। जैसे कि यूजर्स UIDAI की वेबसाइट से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। VID नामक टोकन नंबर जारी करते हुए अपने पर्सनल आधार डाटा को सेफ रखने के लिए आप एक वर्चुअल आईडी या VID भी तैयार कर सकते हैं। फिजिकल सेंटर में जाने के बाद आप अपनी सर्विस रिक्वेस्ट को भी ट्रैक कर सकते हैं।