मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-14 में सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह टक्कर होगी. मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है और उसने दोनों ही मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई प्वाइंट्स टेबल में आखिरी
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स (GT) ने सीजन के पहले मैच में छह रन से हराया, जबकि हैदराबाद में बड़े स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उसे 32 रनों से शिकस्त दी. मुंबई की टीम हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ अपने नेट रन रेट (-0.925) को भी सुधारना चाहेगी.
इस गेंदबाज की होगी वापसी!
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में इंग्लिश तेज गेंदबाज ल्यूक वुड की वापसी हो सकती है. ऐसे में क्वेना मफाका को बाहर रहना पड़ सकता है, जो अपने डेब्यू मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को चांस मिल सकता है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है.
आईपीएल 2023 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में हुए सात मैचों में से पांच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता बनी थी. ऐसे में जो टीम भी टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 28 मैच हुए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. वानखेड़े में मुंबई के पास 5-3 की बढ़त है.
मुंबई को अपने अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है जो चोट से उबर रहे हैं. रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे, लेकिन मुंबई की टीम मैदान पर पंड्या से बेहतर निर्णय लेने की अपेक्षा करेगी. पंड्या ने अब तक तेज गेंदबाज बुमराह का बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है. बुमराह और पीयूष चावला मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण को अनुभव दिलाते हैं.
फॉर्म में चल रहे रियान-सैमसन
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन लय में हैं, जबकि बेहद प्रतिभाशाली यशस्वी जयसवाल इस सत्र में अपना पहला बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे. जायसवाल अपने घरेलू मैदान पर लौट रहे हैं, जहां उन्होंने दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में 62 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
मध्यक्रम में रियान पराग पर भरोसा दिखाना राजस्थान के लिए अच्छा साबित हो रहा है. मुंबई के लिए तिलक वर्मा, टिम डेविड और नमन धीर अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे. राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम लंबा है, जिसमें खतरनाक जोस बटलर और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पर आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने का दारोमदार होगा.
गेंदबाजी में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट के साथ नांद्रे बर्गर ने प्रभावित किया है, वहीं स्पिन गेंदबाजी में बेहद अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का विकल्प है. आवेश खान और संदीप शर्मा की भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी भी अब तक प्रभावित करने में सफल रही है.