नई दिल्ली. पाकिस्तान, हमेशा भारत से सेना और हथियार की होड़ में आगे रहा है. जोड़-तोड़कर जैसे-तैसे उसने परमाणु बम भी बना लिया. अब पाकिस्तान आर्थिक जगत में भी भारत से आगे निकलने की बात कर रहा है. हालांकि, हकीकत यह है कि सैन्य और आर्थिक तरक्की दोनों के मामले में पाकिस्तान भारत से कई साल पीछे है. यह बात खुद वहां की पब्लिक कहती है. लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान हैं कि मानते नहीं. पड़ोसी मुल्क के पीएम शहबाज शरीफ ने बड़ा दावा करते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान तरक्की के मामले में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है.”
हालांकि, अच्छी बात है कि किसी पाकिस्तान पीएम ने सेना और बम बनाने की होड़ से आगे निकलकर भारत के साथ आर्थिक क्षेत्र में कॉम्पिटिशन करने की बात कही. लेकिन, सवाल है कि पाकिस्तान के लिए यह चुनौती बहुत बड़ी है, और इसे हासिल करने में शहबाज शरीफ को 7 जन्म लग जाएंगे. क्योंकि, हिंदुस्तान और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में अंतर ही इतना बड़ा है. आइये आंकड़ों के जरिए आपको समझाने की कोशिश करते हैं…
क्या कह गए शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डेरा गाजी खान में एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान तरक्की के मामले में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो “मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है.” उन्होंने पाकिस्तान को मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकालकर उसे एक महान राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया.
भारत और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में बड़ा अंतर
भारत, जहां दुनिया 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है और दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. वहीं, इकोनॉमी के मामले में दुनिया में पाकिस्तान 24वें पायदान पर आता है, इसलिए पहले दौर में ही यह आंकड़ा शहबाज शरीफ की उम्मीदों पर पानी फेर देता है. स्टेटिक्स.कॉम की रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान की इकोनॉमी को लेकर विश्व बैक और आईएमएफ के अहम आंकड़े दिए गए हैं.
- 2024 तक भारत की जीडीपी $3,889 बिलियन रही. वहीं, पाकिस्तान की जीडीपी $375 बिलियन है, यानी भारत की आर्थिक ताकत पाकिस्तान से 10 गुना ज्यादा है.
- जहां भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी है तो पाकिस्तान का ग्रोथ रेट 2.377 प्रतिशत है.
- आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की प्रति व्यक्ति आय 2.12 लाख रुपये रही. वहीं, 2024 में पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय 1,38,335 रुपये रही.
- साल 2024 में भारत का कुल गुड्स एंड सर्विसेज एक्सपोर्ट 800 बिलियन डॉलर को क्रॉस कर गया, जबकि 2023 में पाकिस्ता का कुल निर्यात 35.8 बिलियन डॉलर रहा.
- आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर है. वहीं, 20 दिसंबर 2024 तक, पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व लगभग 16,371.5 मिलियन डॉलर है.
- भारत का शेयर बाजार, मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार जा चुका है. वहीं, पाकिस्तान के शेयर बाजार की ग्लोबल रैंकिंग 57 है.