गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार के गया में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. अमित शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं कि वर्षों बाद बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया. कर्पूरी ठाकुर का बखान तो बहुत लोग करते थे, लालू जी भी कसीदे पढ़ते थे, सत्ता में आए और गए, कांग्रेस भी सत्ता में आई और चली गई… लेकिन किसी ने भी कर्पूरी ठाकुर को कभी उचित सम्मान नहीं दिया गया. पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को सम्मानित कर समस्त पिछड़ा समाज का सम्मान किया है.’
अमित शाह ने गया की रैली में आए लोगों से कहा कि आपने 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में 40 में 39 सीटें दी थीं. लेकिन, इस बार आप लोगों से अपील है कि बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालिए. मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार की सभी सीटों पर इस बार जीत हासिल करेगी. आप एनडीए को 400 पार करा दीजिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सारे वादे पूरे करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी, लालू यादव जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने नहीं देते थे. लेकिन मोदी सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया. कांग्रेस, राजद कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर हो; लेकिन पीएम मोदी ने यह भी करके दिखा दिया. रामलला पहली बार रामनवमी अयोध्या में अपने मंदिर में मनाएंगे.’ अमित शाह ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मलतब है- भारत को दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बनाना. चंद्रयान, मंगलयान, आदित्य मिशन की सफलता दर्ज करना. कश्मीर, नॉर्थईस्ट… जैसे वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों से उग्रवाद का सफाया करना.’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने उसे तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है और इनके सांसद कहते हैं कि दक्षिण भारत को उत्तर भारत से अलग कर देंगे. इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप हैं. अरे, कांग्रेस वालों शर्म करो, कितनी बार देश तोड़ोगे? एक बार 1947 में तोड़ दिया लेकिन अब मोदी का राज है, हम देश को तोड़ने नहीं देंगे. कांग्रेस की चार पीढ़ियां, जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा तक और राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी तक… सभी ने तुष्टिकरण ही किया है. ये कहते हैं, हम मुस्लिम पर्सनल लॉ को फिर से लाएंगे.’
आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा,’पहले गरीब के घर में बीमारी आती थी, तो बाप ही 10-15 दिन बाद बेटे से कहता था, बेटा घर ले जाओ मैं तो बीमारी से मरूंगा, लेकिन मेरे इलाज के कर्ज के तले तेरा परिवार भी मर जाएगा. आज किसी के बाप को ऐसा कहने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में बैठा हुआ उनका बेटा मोदी, गरीबों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवाता है. आयुष्मान भारत योजना को बिहार में नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी की सरकार ने लागू किया है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकती हैं, विकास नहीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने अपनी सरकारों के दौरान 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किए हैं और अभी इनका मन भरा नहीं है. दूसरी ओर पीएम मोदी हैं, जो लगातार 23 वर्षों से पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री हैं. लेकिन उनके ऊपर आज तक भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा. विरोधी भी उनकी बेदाग छवि पर उंगली नहीं उठा सकते. वहीं झारखंड में एक कांग्रेस नेता के यहां 350 करोड़ रुपये कैश मिला, नोट गिनते-गिनते मशीनें गर्म हो गयी थीं. लेकिन कांग्रेस भ्रष्टाचार करते-करते नहीं थकती.