आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। नवरात्र में दुर्गा की प्रतीक प्रतिनिधि के रूप में हमेशा कन्याओं की पूजा की जाती है। इस नवरात्र हम सब मिलकर एक कन्या की मदद करके माँ दुर्गा को अपनी अपनी पूजन भेंट अर्पित कर सकते हैं।
सीधी की बेटी को आप सबकी मदद की जरूरत है। गम्भीर बीमारी से जूझ रही सीधी की बेटी की करें मिलकर मदद। उसकी दें नया जीवनदान।
आराध्या तिवारी जो कि जन्म से ही मेजर थैलीसीमिया नामक रक्त की गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसको हर हफ्ते पीआरबीसी ब्लड चढ़ाना पड़ता है जिसके कारण वह जिंदा है जो की सीधी जिला चिकित्सालय में नही मिलता है उसके लिए गरीब माता पिता को हर हफ्ते बाहर लेकर जाना पड़ता है!!
4 अप्रैल 2014 को सीधी जिले के कमर्जी गांव में जन्मी आराध्या तिवारी को जन्म से ही मेजर थैलीसीमिया नामक रक्त की गंभीर बीमारी हो गई जिसको आज तक हर हफ्ते खून चढ़वाना पड़ता है जिसके कारण वह जिंदा है। आपको बता दे आराध्या अपने माता पिता की एकलौती संतान है
इस बीमारी का एक ही उपचार है सिर्फ बोन मैरो ट्रांसप्लांट, जो की बहुत ही महंगा है
जिसमे लगभग 50 से 60 लाख रुपए का खर्च है जो की सिर्फ भारत के चुनिंदा संस्थानों में ही संभव है!
लेकिन बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए गरीब ब्राम्हण माता पिता के पास पैसों के अभाव के कारण दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
आज आराध्या तिवारी जो जिला चिकित्सालय में भर्ती है उसके हार्ट और लीवर में आयरन ओवर लोड 10 हजार हो जाने के कारण जिसको गरीब माता पिता ने किसी तरह डेसफेराल इंजेक्शन जो दिल्ली से मगवाकर 8 घंटे प्रति दिन लग रहा है। जब तक की उसका आयरन ओवर लोड कम नही हो जाता इस कारण से भर्ती किए है। 27 तारीख को माता पिता को बेटी को लेकर CMC बेल्लूर जाना है बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टर को दिखाने।
युवा समाजसेवी सहकार भारती के प्रदेश मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में समाजसेवियों का दल मेजर थैलीसीमिया से पीड़ित बेटी आराध्या तिवारी को देखने जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचा।
इसके साथ आराध्या तिवारी को स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने और और सहयोग के भाव को लेकर सीधी जिले के लोकप्रिय समाजसेवी सीधी जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार जी, उमाशंकर यादव जी, प्रो. राकेश सिंह परिहार जी, श्री अमर सिंह जी, श्री विनोद सोनी जी, श्री विनोद सिंह परिहार जी, श्री अंजनी सिंह जी, श्री अभय सिंह जी बबलू, श्री राघवेन्द्र सिंह चौहान जी, पूर्व सरपंच जमोड़ी मुनींद्र सिंह जी, पूर्व उप सरपंच जमोड़ी ऋषभ सिंह चौहान जी, श्री सौरभ सिंह जी, श्री हेमराज सिंह जी, श्री रमेश गुप्ता जी, श्री मुनिराज विश्वकर्मा जी, श्री सुमित गुप्ता जी, श्री विजय भुंजवा जी, श्री देवेश सिंह जी, श्री अशोक साकेत जी,श्री बृजेश साकेत जी और पूरी टीम के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और 10 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग राशि आराध्या को सीएमसी बेल्लूर जाने के लिए प्रदान किए।
यह एक सामाजिक पहल और जागरूकता को लेकर कदम उठाया गया है। जिसके माध्यम से लोग सामाजिक रुप से हम सब समाज में किसी भी व्यक्ति के सहयोग के लिए आगे आएं। कोई भी जनप्रतिनिधि हो चाहे वह सत्ता पक्ष या विपक्ष की ओर देखने के स्थान पर स्वयं के द्वारा आगे आने का प्रयास हो क्योंकि हमारा भी समाज के प्रति कुछ दायित्व है जिसे निभाने का प्रयास हो।
आप सभी से करबद्ध निवेदन है प्रार्थना है कि आइए हम सब समाज के सभी वर्ग ज्येष्ठ श्रेष्ठ प्रबुद्ध युवासमाजसेवी, व्यापारी सभी जनप्रतिनिधि चाहे वे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, प्रशानिक अधिकारी पत्रकार साथी बेटी आराध्या तिवारी को नया जीवन दान देने के लिए आर्थिक मदद के लिए आगे आएं जिससे उसका बोन मैरो ट्रांसप्लांट हो जाए और बेटी को नया जीवन मिल जाए।
(संदीप सिंह गहरवार)
प्रदेश मंत्री सहकार भारती !!
मेरी इकलौती बेटी आराध्या तिवारी को आप सभी के स्नेह सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है जिससे उसको नया जीवन दान मिल सके क्यों की आप सभी का स्नेह ही हमारी पूंजी है और सहयोग ही आत्मबल और संबल है!!
आप सब के सहयोग के बिना हम अकेले अपनी बेटी को नही बचा सकते इसलिए आप सब मिलकर हमारी बेटी आराध्या तिवारी को बचा लीजिए!!
पिता
पंकज तिवारी
कमर्जी
9826242404