उत्तरकाशी। शहर में रविवार देर रात से हो रही बारिश के कारण कई बड़े और जिम्मेदार अधिकारी अपना मोबाइल बन्द करके घरों में सो रहे थे वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल रातभर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहे। देररात तक वो अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय दौरा कर प्रभावितों की मदद करते रहे।
बाड़ाहाट नगर में रविवार देर रात से हुई भारी बारिश के चलते, नगर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव, बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई। पानी के तेज प्रवाह के कारण अनेक घर इसकी चपेट में आ गये। लोगों के घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ।भारी बारिश के चलते परेशान लोगों ने पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल को इसकी जानकारी दी। सूचना पाते ही पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने देर रात नगर के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के बाद पालिकाध्यक्ष सेमवाल ने बताया कि अचानक हुई तेज बारिश से उत्तरकाशी नगर के आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। जिसमें लक्षेश्वर, गुफ़ियार, तिलोथ, जोशियाड़ा, ज्ञानसू व कोटबंगला इन बहुल्य संख्या वाले स्थानों पर आम लोग खासे प्रभावित हुए। वहीं घरों में पानी घुसने से उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। नगर के समीप स्थित मांडोंगांव में बादल फटने से यातायात पुल बह गया जहां पर जानमाल का नुकसान हुआ है। बादल फटने के कारण मांडों में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मांडों गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित पुल बह गया है। जिसे गांव का यातायात सम्पर्क मुख्यालय से टूट जाने के कारण बचाव कार्य को करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने आपदा की इस घड़ी में लोगों से नदी और गाड गदेरो के समीप न जाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।