भोपाल: मध्य प्रदेश के मैहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नागपुर जा रहा रही लग्जरी बस की टक्कर ट्रक से हो गई. ये हादसा मैहर जिले के नादन के पास हुआ, जिसमें प्रयागराज से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार लग्जरी बस सड़क किनारे खड़े पत्थर लोड डंंपर के पीछे से टकरा गई. घायलों को मैहर अमरपाटन और सतना की अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई
मैहर के पुलिस कप्तान ने बताया, ‘रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हादसा हुआ, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग रात के डेढ़ बजे तक चला. इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, जो लोग ठीक थे, उन्हें दूसरी बस में बिठाकर रवाना कर दिया गया है. हादसे के कारण का अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन ये बस तेज रफ्तार से आ रही थी, जो अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई.’
मौके पर ही हो गई 6 यात्रियों की मौत
मैहर जिले के नादन के पास प्रयागराज से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार लग्जरी बस सड़क किनारे खड़े पत्थर लोड डम्फर से जैसे ही टकराई अंदर चीख-पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय लोगो ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस भीषण सड़क हादसे में 6 बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतना जिला अस्पताल भेजे गए 3 घायल यात्रियों ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है, हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए हैं.
शवों को निकालने के गैस कटर से काटनी पड़ी बस की बॉडी
बस की हालत देख, हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसमें लाशे दब गई थीं. ऐसे में शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर से बस की बॉडी कटा गया. बस प्रतापगढ़ की बताई जा रही है. 53 सीटर पास इस बस में हादसे वक्त 45 यात्री सवार थे. बता दें कि रीवा मैहर हाईवे में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से टकराकर एक्सीडेंट होते रहते है. इन हादसों में लोगों की जानें भी जाती हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है. नतीजतन फिर एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसा हो गया.