घरेलू फेस पैक का सही असर देखने के लिए आपको इसे अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से बनाना होता है। आज हम यहां उन फेस पैक को बनाने की विधि लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा का ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं। इन सभी फेस पैक में आपको दही जरूर मिलानी होगी। क्योंकि दही इन फेस पैक का मेन इंग्रीडिऐंट है।
गोरापन बढ़ाने वाला फेस पैक
त्वचा में गोरापन बढ़ान के लिए आप यहां बताई गई विधि से फेस पैक बनाएं। यह हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है। फिर चाहे आपकी स्किन तैलीय, रूखी, मिक्स, सेंसेटिव या ऐक्ने और पिंपल से भरी हुई ही क्यों ना हो।
1 चम्मच गेहूं का आटा
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच बेसन
2 चम्मच दही
आधा चम्मच हल्दी
गुलाबजल
इन चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसकी एक मोटी परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। फिर 25 मिनट बाद इस ताजे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें। यदि आपको किसी खास इंग्रीडिऐंट से एलर्जी है तो उसे फेस पैक से हटा दें। ये फेस पैक सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर आपकी स्किन को गोरा बना देगा। हर सप्ताह कम से कम 4 बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं।
बेदाग निखार पाने के लिए
त्वचा पर यदि दाग-धब्बे और ऐक्ने की समस्या है तो आप इस विधि से फेस पैक तैयार करें सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर रंग भी गोरा होगा, ग्लो भी बढ़ेगा और दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।
2 चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच चावल का आटा
3 चम्मच दही
1 चम्मच गुलाबजल
इन चीजों से फेस पैक तैयार करें। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। यहां बताया गया कोई भी फेस पैक लगाने के बाद आप त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
मसूर की दाल का फेस पैक
दो चम्मच मसूर की दाल आप रात को गुलाबजल में भिगोकर रख दें। सुबह इस दाल को मिक्सी जार में डालें और साथ में इन चीजों को डाल दें,
एक चौथाई चम्मच हल्दी
3 चम्मच दही
1 चम्मच शहद
इन सभी चीजों को एक साथ पीस लें और तैयार पेस्ट को फेस पैक की तरह स्किन पर लगा लें। करीब 20 मिनट लगाने के बाद ताजे पानी से धो लें। सिर्फ 2 सप्ताह के अंदर आपकी स्किन का ग्लो बढ़ जाएगा। इस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर लगाएं।
खबर इनपुट एजेंसी से