नई दिल्ली: अगर आप वॉटस्ऐप इस्तेमाल करते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपने ऐप पर पर ये तीन सेटिंग कर लें. अगर आप ये सेटिंग कर लेंगे तो आपके स्कैम या फ्रॉड के चक्कर में फंसने के चांस कम हो जाते हैं. दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर कई अननोन कॉल्स आती हैं जिनकी वजह से आप परेशान हो जाते हैं. इसके अलावा आपका आईपी एड्रैस अगर लीक हो गया तो आपकी आपकी लोकेशन आसानी ट्रेस की जा सकती है. इसके अलावा और भी कई खतरे हो सकते हैं. आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए ये तीन सेटिंग अपने फोन में जरूर कर लें.
साइलेंस अननोन कॉल्स
अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप सेटिंग में जाना है. इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें और कॉल्स के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर साइलेंस अनोन कॉल्स को ऑफ कर दें. इसके बाद आपको बार-बार किसी को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना ब्लॉक किए आपको अनचाहे नंबर से छुटकारा मिल जाएगा.
प्राइवेसी चेकअप
- प्राइवेसी चेकअप फीचर को ऐसे इस्तेमाल करें. इसके लिऐ आप WhatsApp यूजर्स सेटिंग में जाकर प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के बाद, प्राइवेसी मेन्यू पर सबसे ऊपर Start Checkup के ऑप्शन के साथ एक पॉप अप बैनर शो होगा.
- Start Checkup के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मल्टिपल प्राइवेसी कंट्रोल ऑप्शन्स मिलेंगे.
इस फीचर के जरिए ये फायदा होगा
इस फीचर के जरिए आप खुद ये सलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है. इस सेक्शन के जरिए, आप ये तय कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है, अन-नोन कॉल करने वालों को साइलेंट कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट भी मैनेज कर सकते हैं.