क्या आपका स्मार्टफोन कभी चोरी हुआ है? नहीं हुआ तो अच्छी बात है. लेकिन नहीं होगा इसकी गारंटी तो आप भी नहीं दे सकते. इसलिए ये काम की बात पढ़ लीजिए. अब फोन लॉक करने के लिए ऐसे जुगाड़ हैं कि डिवाइस चोरी करने वाला उसको पेपर वेट बनाने के अलावा और कुछ नहीं कर पाएगा. ऐसी ही कुछ सेटिंग्स और कोड के बारे में हम आपको बताएंगे जो एंड्रॉयड और आईफोन में काम करेंगी. ये लॉक करने से लेकर कॉल फॉरवर्ड होने तक की जानकारी भी देंगी.
कॉल फॉरवर्ड होगा स्टॉप
कॉल फॉरवर्ड होना आजकल साइबर ठगी का सबसे खतरनाक जरिया बनकर उभरा है. कैसे भी आपका फोन हाथ में लिया जाता है, मसलन भैया एक फोन करने दो या एक एसएमएस करने दो. इसके बाद कुछ नंबर डायल होते हैं और आपके कॉल किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं. जब तक आपको पता चलता है तब तक तो खेला हो जाता है. इसके बारे में हमने डिटेल में बात की है. आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
आज बात ये पता करने कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपका कॉल फॉरवर्ड तो नहीं हो रहा.
- एंड्रॉयड फोन है तो डायल पैड में जाकर *#21# या फिर *#67# टाइप कीजिए और कॉल बटन प्रेस कीजिए.
- आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो फोन ऐप में जाकर कीपैड पर *61*# डायल कीजिए.
- अगर आपका कॉल फॉरवर्ड हो रहा होगा तो स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.
- नहीं हो रहा तो मौज कीजिए वरना सारे काम छोड़कर # #21#डायल कीजिए
- कॉल फॉरवर्ड कैंसिल हो जाएगा.
अब बात आईफोन यूजर्स की. ऐप्पल आईफोन के साथ कुछ ऐसे फीचर्स देती है जो फोन को सेफ रखने में बहुत काम आते हैं. मसलन स्विच ऑफ रहने पर भी ट्रैकिंग कर पाना या लॉक स्क्रीन को हमेशा लॉक रखना. ऐसी ही तीन जरूरी सेटिंग्स आप हमसे जान लीजिए.
- सेटिंग्स में सबसे ऊपर ऐप्पल आईडी के अंदर Find My का ऑप्शन मिलेगा. ‘Share My Location’ को इनेबल कर लीजिए.
- ऐसा करने से जब भी आपका फोन स्विच ऑन या ऑफ होगा, उसकी लास्ट लोकेशन iCloud में मिल जाएगी.
- Face ID & Passcode में जाकर ‘Control Centre’ और Accessories को ऑफ कर दीजिए.
- ऐसा करने से लॉक स्क्रीन पर कंट्रोल सेंटर नहीं दिखेगा. किसी के लिए भी फोन नेटवर्क से लेकर दूसरी सेटिंग्स को ऑफ करना मुमकिन नहीं होगा.
- Accessories ऑफ रहने से केबल की मदद से भी फोन से छेड़छाड़ संभव नहीं होगी.
- सेटिंग्स में स्क्रीन टाइम के अंदर ‘content & privacy restrictions’ को इनेबल कर लीजिए.
- स्क्रॉल करके नीचे आने पर Passcode Change को Don’t Allow करके स्क्रीन पासवर्ड सेट कर लीजिए.
- अब कोई आपके आईफोन में घुस भी गया तो भी iCloud को रीसेट नहीं कर पाएगा.
आखिरी स्पेशल टिप: हो सके तो E-Sim इस्तेमाल कीजिए. फोन चोरी होने पर भी नेटवर्क को बंद करना बहुत मुश्किल होगा.