नई दिल्ली: मौसम बदलते ही शरीर में थकान, कमजोरी और अनिद्रा की समस्याएं बढ़ जाती हैं. इन परेशानियों से घबराने की बजाय, कुछ आसान और प्रभावी देसी नुस्खे अपनाकर आप अपने शरीर को फिट और स्वस्थ रख सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए कैसे गिलोय, तुलसी और पपीता जैसी जड़ी-बूटियों का सेवन कर आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
गिलोय का पौधा शरीर को फिट रखने के लिए फायदेमंद है. गिलोय का रस आपके शरीर के लिए इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है, जिससे थकान और कमजोरी दूर होती है.
तुलसी का रस, पत्तियां और काढ़ा पाचन क्रिया को मजबूत करते हैं और एसिडिटी, थकान, तनाव जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. ये शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय है.
डाक्टर मनोज तिवारी के अनुसार, पपीते का फल और पत्तियां प्लेटलेट्स और प्लाज्मा बढ़ाने में मदद करती हैं, जिससे शरीर में होने वाली बीमारियों से राहत मिलती है. पपीते का दूध भी शरीर के अंदरूनी स्वास्थ्य को सुधारता है.
इन औषधियों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और इन्हें घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है, जिससे पैसे खर्च किए बिना आप अपनी सेहत को सुधार सकते हैं. इन घरेलू उपायों से शरीर में विटामिन की कमी पूरी होती है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ती है.