नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। ममता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री ED और CBI का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता ED और CBI का दुरुपयोग कर रहे हैं। अपने हितों के लिए कुछ नेता CBI और ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे पहले कई मौकों पर ममता बनर्जी पीएम मोदी पर निशाना साध चुकी हैं।
ममता बनर्जी का यह बयान विपक्ष के लिए झटका माना जा रहा है। दरअसल, विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एकसाथ आने की कोशिश में जुटा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर खुलेतौर पर मोदी सरकार को ताल ठोक रहे हैं। दूसरी तरफ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए को बड़ा झटका देते हुए जुलाई में गठबंधन तोड़ महागठबंधन में शामिल हो गए। इसके बाद लगातार वह प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर हमलावर हैं। नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने हाल की में दिल्ली में कई दलों को प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। इसमें अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, केसीआर समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
ममता बनर्जी रख रहीं फूंक-फूंक कर कदम
साल 2021 में तीसरी बार बंगाल में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में आई ममता बनर्जी के तेवर अब ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ‘खेला होबे’ के साथ-साथ देश में ‘खेला होबे’ का नारा देने वाली ममता बनर्जी के सुर अब बदलने लगे हैं। तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बंगाल से सीधे प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दे दी थी। लेकिन अब उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।