नई दिल्ली। गांधी परिवार की छोटी बहू मेनका गांधी ने अपने बेटे वरूण गांधी के इंटेलिजेंस लेवल को बेहतर बताया है। साथ ही गांधी परिवार को लेकर उनके मन में जो कसक है वो निकल कर भी सामने आई है। उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरे बार पीएम बनने का दावा भी किया है।
दरअसल, मेनका का यह जवाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उनके भतीजे राहुल गांधी से उनके चचेरे भाई और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी के बीच तुलना को लेकर आया है। उनसे राहुल के पास जो है वो वरुण के पास होता तो क्या होता इसे लेकर सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने कहा कि किस्मत भी बड़ी चीज होती है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के वादों को शेख चिल्ली के सपने की तरह बताया है।
‘किस्मत भी बड़ी चीज होती है’
एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार जब मेनका गांधी से पूछा गया कि ऐसी चर्चा होती है कि वरुण गांधी में इंटेलिजेंस लेवल है। ऐसे में अगर राहुल गांधी के पास जो जगह है वो वरुण गांधी के पास होती तो क्या होता? इस पर मेनका गांधी ने कहा, “ये अगर-मगर में क्यों पड़ना है। वरुण गांधी का इंटेलिजेंस लेवल हाई है, लेकिन किस्मत भी तो एक चीज होती है। ऐसे में जो भी है वो ठीक ही है।”
मेनका का दावा, मोदी बनेंगे फिर से पीएम
मेनका गांधी ने आगे कहा कि इस बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जीत मिलेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राहुल गांधी और उनके चुनावी वादों पर भी निशाना साधा।
मेनका ने राहुल को कहा शेखचिल्ली!
मेनका गांधी ने राहुल गांधी के महिलाओं के खाते में खटाखट पैसे जाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए पूछा, “पैसा कहां से आएगा? इसे हम लोग शेखचिल्ली कहते हैं।” बता दें, राहुल के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी हाल ही में तंज कसा था।
पती की मौत के बाद मेनका को छोड़ना पड़ा था ससुराल
मेनका गांधी की बातों में बेटे को वो सब ना मिलने का दुःख जिसके वो हकदार थे, साफ झलकता है। मेनका गांधी इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और राजीव गांधी के छोटे भाई संजय गांधी की पत्नी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार संजय गांधी की मौत के बाद इंदिरा और मेनका के बीच बढ़े तनाव की वजह से मेनका को अपने बेटे वरुण के साथ गांधी परिवार से अलग होना पड़ा था। मेनका इस वक्त बेटे वरुण के साथ बीजेपी का हिस्सा हैं।