नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। आईपीएल 2023 के नौवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी कोहली का इरादा ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने पर होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जारी सीजन के अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी थी, इस मैच में फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई थी। एक बार फिर विराट कोहली अगर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह कुछ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
आईपीएल 2023 में एक ही पारी खेलकर विराट कोहली ऑरेंज कैप के दावेदारों में शामिल हो गए हैं। ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले में विराट कोहली पर सभी की नजरें रहने वाली है। लंबे समय बाद वह ईडन गार्डन्स में आईपीएल मैच खेलते हुए नजर आएंगे। फिटनेस में युवा खिलाड़ियों को भी मात देने वाले कोहली कैच के मामले में शतक पूरा करने से सिर्फ 6 कैच दूर हैं। कोहली ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 94 कैच पकड़े हैं। आरसीबी के लिए विराट कोहली 225वां मैच खेलने उतरेंगे। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 2008 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ ही आईपीएल में पदार्पण किया था।
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 115000 रन पूरा करने से सिर्फ 92 रन दूर है। कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 6700 आईपीएल रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली का उमेश यादव के खिलाफ 175 का बेहतरीन स्ट्राइक रेट है, जोकि ईडन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली ईडन गार्डन्स में 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 29 रन दूर हैं। विराट कोहली ने इस ऐतिहासिक मैदान पर 471 रन बनाए हैं। केकेआर के कप्तान नीतीश राणा भी इस खास का क्लब का हिस्सा बनने से सिर्फ 8 रन दूर हैं।