नई दिल्ली। मशहूर सिंगर सोनू निगम ने उनके नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वालों को फटकार लगाई है। उन्होंने फैंस को आगाह करते हुए कहा कि उनके नाम पर मैसेज भेजने वाले ऐसे किसी भी फेक अकाउंट से दूर रहें और उसे “ब्लॉक और रिपोर्ट” कर दें।
सोनू निगम पहले भी ये मुद्दा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए उठा चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने नाम से बनाए गए फर्जी ऑनलाइन अकाउंट पर निराशा जताई है।
सोनू निगम के नाम पर चलाए जा रहे फर्जी अकाउंट
कल हो ना हो फेम सिंगर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फॉलोअर्स के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फेक अकाउंट को लेकर फैंस को सतर्क किया। इस पोस्ट में सिंगर लिखते हैं कि कैसे कोई ऑनलाइन उनकी पहचान को मिसयूज कर रहा है। उन्होंने आगे क्लियर किया कि उनकी टीम और मैनेजमेंट की तरफ से किसी से भी कोई संपर्क नहीं किया गया है।
सिंगर ने कहा कि अगर कोई खुद को सोनू निगम की टीम का सदस्य बताते हुए उन्हें मैसेज करता है तो उसकी बात पर जरा भी यकीन ना करें। वो फ्रॉड है। सोनू ने ये भी खुलासा किया कि वो पिछले आठ सालों से एक्स (ट्विटर) पर नहीं हैं। उनके नाम पर कई फेक अकाउंट चल रहे हैं जो विवादित चीजें पोस्ट करते रहते हैं और लोगों को लगता है कि ये सिंगर का अकाउंट है। सिंगर ने साफ-साफ अपने फैंस से कह दिया है कि अगर वो ऐसे किसी फेक अकाउंट या मैसेज को देखते हैं तो तुरंत उसे ब्लॉक और रिपोर्ट कर दें।
सोनू निगम ने फैंस को कहा धन्यवाद
सिंगर ने अपने पोस्ट के अंत में उन लोगों को धन्यवाद दिया है जो ये मुद्दा उनके सामने लेकर आए। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “मैं बस कुछ जरूरी बातें क्लियर करना चाहता था। अगर आपको मेरे नाम से कोई संदिग्ध/नकली मैसेज मिलता है, तो यह बहुत अच्छा होगा कि आप उस अकाउंट को रिपोर्ट करें या उसे ब्लॉक कर दें। आपके सपोर्ट और समझदारी के लिए आप सभी का धन्यवाद”।