नई दिल्ली: साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसके चक्कर में कई भोले-भाले लोग फंस जाते हैं. इसके बाद वे अपनी जिंदगीभर की कमाई तक गंवा देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल शुरुआती छह महीने में 26 हजार लोगों के साथ UPI संबंधित फ्रॉड हुए हैं, जो रजिस्टर्ड कंप्लेंट के आधार पर है.
यहां आज आपको उन कॉमन UPI Fraud Scams के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्कैम्स के चक्कर में कई भोले-भाले लोग फंस जाते हैं. इसमें वे अपनी जिंदगी भर की कमाई तक गंवा देते हैं.आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट्स
साइबर ठग एक फेक इमेज तैयार करते हैं, जिसमें रुपये सेंट करने की जानकारी होती. इस टेकनीक का इस्तेमाल करके वे विक्टिम से अपने रुपये वापस मांगते. ऐसे में वे इस स्कैम को अंजाम देते.
दोस्त बनकर मांगते रुपये
स्कैमर्स AI Voice Cloning और Deepfake आदि का इस्तेमाल करके खुद को दोस्त या कोई रिश्तेदार आदि बताते. इसके बाद वे किसी जरूरत या इमरजेंसी का बहाना लगाकर रुपये मांगते थे.
Fake UPI QR Code से ठग रहे
साइबर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए Fake UPI QR Code का सहारा लेते. इसके बाद ये फेक QR Code यूजर्स को एक फेक वेबसाइट पर ले जाते और पेमेंट करने को कहते हैं. .
स्क्रीन मॉनिटरिंग ऐप्स
कई संदिग्ध ऐप्स विक्टिम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं. इसके बाद वे बैंक लॉगइन और UPI आदि और उसका कोड चोरी कर लेते हैं. इसके बाद वे बड़ी ही आसानी से बैंक खाते में सेंध लगा देते हैं.
साइबर ठगों से ऐसे करें खुद का बचाव
साइबर स्कैमर्स से बचाव के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज आपको जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप साइबर ठगी से खुद का बचाव कर सकते हैं.
UPI Pin शेयर ना करें
UPI पिन असल में आपके डेबिट कार्ड के ATM PIN की तरह है. इसे किसी के साथ शेयर ना करें. स्कैमर्स कस्टमर सहायता या बैंक अधिकारी बनकर UPI पिन या OTP मांग सकते हैं. ऐसे में किसी को भी पिन कोड शेयर ना करें.
पेमेंट रिसीव करते समय रखें ध्यान
पेमेंट करने के लिए UPI पिन एंटर या पेमेंट रिक्वेस्ट पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है. अगर कोई पिन एंटर करने को कहता है, वो वह आपके बैंक खाते में सेंधमारी कर सकता है.
अनचाही पेमेंट लिंक से सावधान
किसी भी अनजान पेमेंट लिंक पर क्लिक करने से बचें जो SMS, Email या मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भेजे जाते हैं. स्कैमर्स अक्सर इन लिंक का उपयोग आपके बैंक डिटेल्स पर्सनल डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं.
स्मार्टफोन को रखें सुरक्षित
स्मार्टफोन को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि उसमें एक स्ट्रांग सवर्ड, फिंगरप्रिंट, या फेस लॉक से सुरक्षित रखें. इसके लिए आप एंटीवायरस आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.