नई दिल्ली। बेंगलुरु के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की मर्डर मिस्ट्री में कई नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। हत्या की आरोपी पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है वहां उससे पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं बेटी को बेटी को मानसिक जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।
पत्नी के गूगल सर्च हिस्ट्री में कई बातें सामने आई हैं जिसमें मर्डर के कई तरिके खोजे गए हैं जिसे पुलिस इस पूरी घटना को पूर्व नियोजित एंगल से भी रख कर जांच कर रही है।
जांच में कई नए खुलासे
EX DGP की पत्नी ने कथित तौर पर पांच दिन तक ‘चाकू से कैसे किया जाए मार्डर’, ‘गर्दन पर चाकू से वार करके हत्या कैसे करें’ जैसे सवाल सर्च किया था जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी।
वहीं इस मामले की जांच कर रहे जांचकर्ता भी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह घटना अचानक हुई थी या पहले से ही योजनाबद्ध हमला था। यह खुलासा मौके पर हुई घटना की शुरुआती धारणा को चुनौती देता है। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस की पूछताछ में पूर्व डीजीपी की पत्नी ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश रविवार रविवार, 20 अप्रैल को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। बिहार के रहने वाले 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रकाश शहर के पॉश एचएसआर लेआउट में अपने तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ मिले थे।
68 वर्षीय रिटायर्ड डीजीपी के शरीर पर पेट और सीने पर चाकू के कई घाव मिले थे। सूत्रों के अनुसार,उनकी पत्नी ने संपत्ति विवाद को लेकर उनसे झगड़ा किया, जिसमें उसने कथित तौर पर मिर्च पाउडर फेंका, उन्हें रस्सी से बांधा और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
विस्तृत जांच से सच्चाई सामने आएगी: गृह मंत्री
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि विस्तृत जांच से कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आएगी। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी पल्लवी ने उनकी हत्या की है। हत्या के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि उन्हें कोई सुराग नहीं है, जांच शुरू हो चुकी है। जांच अधिकारी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।