देहरादून। देहरादून। सड़क हादसे में सोमवार की सुबह एक ट्रक के कार में टक्कर मारे जाने से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू क दी है। मिली जानकारी के अनुसाार सोमवार सुबह लगभग 7.29 बजे टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए टोल प्लाजा के पोल से जा टकराया।
इस दौरान एक कार ट्रक और पोल के बीच बुरी तरह फंस गई, जिससे कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार के अंदर बैठे लोग निकालने लायक भी नहीं बचे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद खुलवाया।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान रतनमणि उनियाल, निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, रायपुर, देहरादून के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के नाम का पहचान पत्र मिला है। वहीं पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि टोल प्लाजा पर वाहनों की सही तरीके से जांच और नियंत्रण नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक के मालिक व वाहन की फिटनेस को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।