केपटाउन l केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संसद भवन में आग लग गई. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की. भवन के एक हिस्से में आग को काबू में करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
एजेंसी के अनुसार, शहर के बीचों-बीच बनी इमारत से धुएं के बीच आग की लपटें दिखीं तो हड़कंप मच गया. सिटी ऑफ केपटाउन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जर्मेन कैरल्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग तीसरी मंजिल के कार्यालय में सुबह लगी. उन्होंने बताया कि आग नेशनल असेंबली चेंबर तक फैल गई.
कैरेल्से ने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की सूचना सुरक्षा गार्डों ने दी थी. कैरल्स ने कहा कि 35 से अधिक फायर कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं.
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
वहीं दक्षिण अफ्रीका की लोक निर्माण मंत्री पर्टिशिया दे लिली ने मीडिया से कहा कि चेंबर ऑफ़ काउंसिल ऑफ़ प्रोविंसेस में लगी आग को बुझा दिया गया है. उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली की इमारत में लगी आग बुझाई नहीं जा सकी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अब तक आग लगने की वजह के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
खबर इनपुट एजेंसी से