नई दिल्ली: भारतीय टीम सितंबर में मैदान पर लौटेगी। अगले 5 महीने में 10 टेस्ट खेलेगी। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों सीरीज भारत में ही होंगे। इसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नवंबर से जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी।
ये 10 टेस्ट जून 2025 में लंदन के लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि उसका मैच विनर डेढ़ साल बाद वापसी के लिए तैयार है। यह खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। 2018 में डेब्यू करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पंत मैच विनर रहे हैं। विदेश में भारत की सफलता में उनकी भूमिका अहम रही है।
पुरानी लय में दिखने चाहिए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के अंत में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। वह डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनकी पहले ही वापसी हो गई है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। इस दौरान भारतीय टीम चाहेगी कि टेस्ट क्रिकेट में वह पुरानी लय में दिखें। भारत के पिछले दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत एक्स फैक्टर साबित हुए हैं।
ऋषभ पंत का शानदार रिकॉर्ड
ऋषभ पंत पिछले डेढ़ साल से नहीं खेले हैं, लेकिन 2018 से 2024 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। विराट कोहली इस मामले में शीर्ष पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे और चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर हैं। अजिंक्य रहाणे पांचवें नंबर पर हैं। इस दौरान 20 से ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय में पंत से बेहतर औसत केवल रोहित का है।