नई दिल्ली: ग्लेन मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में खौफ का दूसरा नाम है। मैक्सवेल जब क्रीज पर होते हैं, तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में दूसरे टी20 मैच के दौरान भी कुछ यही देखने को मिला है। मैक्सवेल ने विंडीज गेंदबाजों की पिटाई कर डाली।
तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतक जमा दिया। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पांचवां शतक जमाने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस शतक के शतक के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली।
रोहित शर्मा और मैक्सवेल दोनों के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5-5 शतक हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पांचवां शतक जमाया था। विंडीज के खिलाफ खेलते हुए मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जमाये।
ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने इस फ़ॉर्मेट में सबसे ज्यादा 22 शतक उड़ाए हैं। उनका यह कीर्तिमान तोड़ पाना आसान कार्य नहीं है। बाबर आज़म के नाम 10 शतकीय पारियां हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लींजर ने 8 और विराट कोहली ने 8 शतक जड़े हैं।