देहरादून। तस्मिया जूनियर हाईस्कूल में मेडिकल सर्विस सोसायटी की और से बच्चो का फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया।
हेल्थ चेक-अप कार्यक्रम के आयोजक डॉ. एम फारूक (भूतपूर्व एचओडी आर्थाेपेडिक एम्स, नई दिल्ली) के अनुसार शारीरिक विकास का मतलब शरीर के आकार (लम्बाई या ऊँचाई और वज़न) और अंगो के आकार में वृद्धि से है डॉक्टर के अनुसार बच्चे अपनी उम्र के अन्य स्वस्थ बच्चो की तुलना में कैसे बढ़ रहे है, यह जानना ज़रूरी है।
डाक्टर्स बच्चो के कद की तुलना मे वज़न बढ़ने को मानिटर करते है जन्म से लेकर 2 साल की उम्र तक, डॉक्टर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक विकास चार्ट का उपयोग करके सभी विकास पैरामीटर को एक चार्ट में रिकार्ड करते है। 2 साल की उम्र के बाद, डॉक्टर रोग नियन्त्रण और रोकथाम केन्द्र का विकास चार्ट का उपयोग करके विकास मानको को रिकार्ड करते है।
बच्चो की शारिरिक विकास सम्बंधी समस्याएँ, तथा मानसिक व बौद्धिक विकास सम्बंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में मेडिकल सर्विस सोसायटी और अलशिफा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के लिए फ्री हेल्थ चौक-अप कैम्प लगाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के फाउण्डर डॉ. एस फारूक (प्रेसिडेन्ट, तस्मिया ऑल इण्डिया एजूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी, नई दिल्ली) ने अपना शत-प्रतिशत सहयोग करते हुए मेडिकल टीम डॉ. एम फारूक, डॉ. एम. अब्दुल सत्तार सेठ (मेडिकल सुपरिन्टेन्डेंट अलशिफा हास्पिटल, नई दिल्ली) डॉ. मतीन परवेज़ (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ. आबिद करीम (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. सादिका सुहैल (एचओडी महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ. फ़ातिमा एम घानची (महिला रोग विशेषज्ञ) डॉ. फराज़-उल-इस्लाम (फिजिशियन) डॉ. भुवा मित्तल बेन उमेश भाई (दन्त चिकित्सक), डॉ. मौहम्मद हारिस
(दन्त चिकित्सक) का स्वागत किया।