छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अंतिम सात सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया, इस सूची में 4 सिटिंग विधायकों के नाम काटे गए हैं, इससे पहले दो बार में घोषित किए गए 83 उम्मीदवारों में से भी पार्टी तकरीबन 18 विधायकों का टिकट काट चुकी है. हैरान करने वाली बात ये है कि विधायकों के टिकट काटने में रहम न करने वाले कांग्रेस हाईकमान ने अपने सभी मंत्रियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर मैदान में उतार दिया है, सिर्फ एक मंत्री की सीट बदली गई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी की थी, 30 उम्मीदवारों की इस सूची में पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों पर भरोसा जताया था. 30 उम्मीदवारों की सूची में 19 सीटें वे थीं जिन पर पहले चरण में चुनाव होना है. इसी सूची में सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव समेत सभी मंत्रियों के नाम थे, इनमें सिर्फ एक मंत्री की सीट बदली गई थी, ये मंत्री गुरु रुद्र कुमार हैं, जिन्हें इस बार पार्टी ने अहिवारा की जगह नवागढ़ से चुनाव मैदान में उतारा है. इस सूची में 8 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गए थे, इसके बाद से ही ये माना जाने लगा था कि पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है.
कांग्रेस ने अपनाई भाजपा की रणनीति
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर सबको चौंका दिया है, ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस ने इतने बड़े पैमाने पर अपने सिटिंग विधायकों के टिकट काटे. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि ऐसा करके कांग्रेस ने ये जता दिया है कि इस बार चुनावी जंग में वह किसी मोर्चे पर भाजपा से पिछड़ना नहीं चाहती. वहीं कुछ राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने भाजपा की रणनीति अपनाई है. दरअसल अब तक भाजपा ही चुनावों में अपने सिटिंग विधायकों और सांसदों का टिकट काटती रही है, माना जाता है कि ऐसा करने से एंटी इनकम्बेंसी का असर कम हो जाता है. कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीनों सूचियों में इसकी झलक दिख रही है.
दूसरी सूची में काटे थे 10 विधायकों के टिकट
इससे पहले कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की जारी दूसरी सूची में 10 विधायकों के टिकट काटे थे, इस लिस्ट की सबसे खास बात ये थी कि इसमें 22 नए चेहरों को मौका दिया गया था. दूसरी सूची के बाद छत्तीसगढ़ की कुल 83 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने के साथ ही पार्टी ने 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए थे, अब तीसरी सूची में एक बार फिर कांग्रेस ने 4 सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर सबको चौंका दिया है.
30 प्रतिशत सिटिंग विधायकों के टिकट कटे
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने इस बार 71 में से 22 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा है, आंकड़ों से लिहाज से देखें तो कांग्रेस के तकरीबन 30 प्रतिशत सिटिंग विधायक इस बार चुनाव में नहीं उतरेंगे. पहली सूची जारी होने के साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने इसके संकेत भी दिए थे, उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि इस बार टिकट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मिलेंगे. जिन विधायकों का रिपोर्ट कार्ड अच्छा था उन्हें दोबारा मौका दिया गया है.
इस सीट से उतरे ये मंत्री
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों की सीट पहली सूची में ही फाइनल कर दी थी, इनमें भूपेश बघेल को पाटन सीट से ही मैदान में उतारा गया था, जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अपनी परंपरागत सीट अंबिकापुर से ही चुनावी रणभूमि में उतारे गए थे. सूची में अमरजीत भगत, उमेश पटेल, जय सिंह ग्रवाल, शिवकुमार डहरिा, रवंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर समेत सभी मंत्रियोंको अपनी परंपरागत सीट से ही फिर एक बार मौका दिया गया था, सिर्फ गुरु रुद्र कुमार को इस बार नवागढ़ से मौका मिला था, माना जा रहा था कि पार्टी ने एंटी इंकंबेंसी से बचने के लिए ये कदम उठाया है.