ऋषिकेश : उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज एआरटीओ कर्मियों ने आज दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया. 10 बजे से लेकर 12 बजे तक कार्य का बहिष्कार रहा. इससे पहले इन कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था. आपको बता दें इनकी मांग है प्रमोशन दिया जाए. राज्य भर में प्रोन्नति के मुद्दे पर परिवहन कर्मियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया हुआ है.
हरिद्वार-बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय यानी की ARTO में शनिवार को सुबह से परिवहन कर्मियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया. वहीँ आम जन सुबह से आये हुए थे जो इस दौरान उनको गेट से बाहर खड़ा हो कर इन्तजार करना पड़ा. इनमें से कोई लाइसेंस बनवाने आया तो कोई लाइसेंस लेने. कोई टेस्ट देने. ऐसे में विरोध के रूप में दो घंटे का कार्य का बहिष्कार किया गया. उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के राज्य भर में लगभग पौने तीन सौ कर्मी हैं. ऐसे में ऋषिकेश ऑफिस में 10 कर्मी हैं. सभी लोगों ने इस दौरान कार्य बहिष्कार किया.
दो घंटे के लिए अपनी सीटों पर नहीं बैठे कर्मी. ऐसे में काम भी प्रभावित रहा कार्यलाय का. संघ के पदाधिकारी जनवीर सिंह रावत ने बताया कि विभागीय प्रोन्नति मुख्य मांग है, जो पिछले काफी समय से लंबित है। इसके विरोध में प्रांतीय नेतृत्व ने आंदोलन की कॉल की है। इससे पहले ये सचिव, अधिकारी, मंत्री से मिले लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसे में मजबूर हो कर आंदोलनरत होना पड़ रहा है. इससे पहले, अपनी मांगें मंगवाने के लिए इन्होने गुरुवार और शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया था इन्होने. उसके बाद अब 31 अगस्त को भी ये विरोध करेंगे विरोध की क्या रूप रेखा होगी आने वाले दिनों में पता चलेगी. इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।