नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. 31 दिसंबर की रात को नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कई शहरों में युवा पब और होटलों में जमा हुए. देर रात तक जश्न मनाकर लोगों ने नए साल का स्वागत किया. 1 जनवरी को कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें नशे की हालत में लोगों को उठाकर ले जाते हुए देखा गया. कोई पीकर अजीबो गरीब हरकतें करते हुए कैमरे में कैदा हुआ… इन सबके बीच एक पब में नाबालिगों की अश्लीलता का वीडियो भी सोशल मीडिया (New Year Party Viral Video) पर वायरल हुआ. वायरल हो रहा वीडियो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के एक पब का है. पब में डांस के दौारन नाबालिगों ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं.
शराब, डांस और अश्लीलता…
वायरल हो रहा यह वीडियो इंदौर के खजराना इलाके में रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब का बताया जा रहा है. पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान नाबालिग लड़के-लड़कियां शामिल हुए, जहां देर रात तक शराब और डांस के बीच अश्लीलता का माहौल बना रहा. नशे में युवाओं ने सारी हदें पार कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद शहर की सामाजिक संस्थाओं ने इस पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की चीजों से शहर की पूरी दुनिया में साख खराब होती है.
नियमों की जमकर हुई अनदेखी
घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इंदौर जिला प्रशासन ने सभी पब और होटलों को तय समय पर बंद कराने और नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसके बावजूद, पब में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं.