आनंद अकेला
सीधी। मिर्जापुर ने ब्यौहारी को 111 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ द मैच का खिताब मिर्जापुर के ऑलराउंडर राहुल केशरी को दिया गया। बुधवार को क्वार्टर फाइनल में मिर्जापुर का मुकाबला रीवा की पिपराही से होगा।
मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम में स्व नरेंद्र प्रताप सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला मिर्जापुर और ब्यौहारी के बीच खेला गया। टॉस मिर्जापुर के कप्तान विकी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मिर्जापुर की तरफ से पारी की शुरुआत करने आये सलामी बल्लेबाज संजय खान और दीपक ने धमाकेदार शुरुआत की। संजय खान ने मैदान के चारो तरफ आक्रामक शॉट खेले। टीम का पहला विकेट 5.3 ओवर में 64 के स्कोर पर संजय खान के रूप में गिरा। संजय खान ने 22 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके 45 रन की पारी खेली। उनका साथ निभा रहे दीपक ने 35 गेंदों में एक छक्के तीन चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये राहुल ने मैच का रुख ही बदल दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि लोकल ब्वॉय की टीम 150 रन का स्कोर ही बना पाएगी राहुल ने ताबड़तोड़ शाट खेलना शुरू कर दिया। राहुल ने 30 गेंदों में सात गगनचुंबी छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली। मिर्जापुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 193 रनों के स्कोर खड़ा किया। ब्यौहारी की तरफ से विकास तिवारी ने तीन विकेट जबकि अमित और अतुल ने एक-एक विकेट चटकाए।
जीत के लिए 194 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्यौहारी टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। ब्यौहारी की आधी टीम 3.2 ओवर में सात रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद विक्रम और विकास ने सम्भलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 40 के पार पहुंचाया। टीम की तरफ से सबसे अधिक 26 रन विकास ने बनाये। जबकि विकास गुप्ता ने 21 रन बनाए। ब्यौहारी की टीम 19.1 ओवर में 82 के स्कोर में आलआउट हो गई। मिर्जापुर की टीम 111 रन जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मिर्जापुर की तरफ से राहुल ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। अनूप और रोहित ने दो-दो विकेट लिए। दीपक, पिंटू और संदीप ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की प्रमुख सदस्य श्रीमती गीता सिंह, मनीष सिंह, विवेक सिंह, रमेश सिंह, अंकित सिंह, संरक्षक राकेश सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। मुख्य अतिथि गीता सिंह ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। मैच में एम्पायरिंग अरविंद सिंह, रूपेश द्विवेदी ने की। कमेंट्री कुलदीप मिश्रा ने की, जबकि स्कोरर अभिजीत थे।
टूर्नामेंट के आयोजक मनीष सिंह ने बताया कि बुधवार से टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला रीवा की पिपराही और आज की विजेता मिर्जापुर के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।