नैनीताल: उत्तराखंड एक नैनीताल में नए साल के मौके पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के साथ ही मोबाइल चोर भी सक्रिय हो गए हैं. शहर के माल रोड, पंत पार्क में थर्टी फर्स्ट की शाम कई लोगों के मोबाइल चोरी हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा सादे कपड़ों में गश्त कर एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो, उसके पास 3 और मोबाइल बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुटी गई.
31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी के दिन नैनीताल में कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए थे. जिसके बाद पर्यटकों के मोबाइल चोरी होने की काफी शिकायतें पुलिस के पास लगातार पहुंचने लगी. वहीं, बुधवार देर शाम मस्जिद तिराहा निवासी युवती ने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई.
पुलिस ने मोबाइल चोर को ऐसे दबोचा
इस शिकायत के बाज नैनीताल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी. जहां गुरुवार को एसआई दीपक कार्की और अन्य पुलिस कर्मी अपनी टीम के साथ पंत पार्क समेत नयना देवी मंदिर के आस पास गश्त करते रहे थे. देर शाम पंत पार्क से पुलिस ने एक युवक को पर्यटक का मोबाइल जेब से निकालते हुए दबोच लिया.
आरोपी के पास निकले 3 मोबाइल
पकड़े गए आरोपी की जब पुलिस ने जांच की तो उसके पास से 3 मोबाइल बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने ली. वहीं, आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. युवक की पहचान रोशन निवासी साहेबगंज तीन पहाड़, झारखंड के रूप में हुई है. पुलिस युवक से पूछताछ कर अन्य चोरों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. वहीं, एक बड़े मोबाइल चोर गिरोह का सरोवर नगरी में दस्तक देने का अंदाजा भी लगाया जा रहा है.