नई दिल्ली: मोदी सरकार ने 8 नेशनल हाईवे बनाने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर 8 नेशनल हाईवे बनाने की तैयारी है। कई राज्यों को इन प्रोजेक्ट से सीधा फायदा पहुंचने वाला है। अगर बंगाल को राहत मिलेगी तो झारखंड में भी विकास को रफ्तार मिलती दिख जाएगी।
बताया जा रहा है कि 68 किलोमीटर लंबा अयोध्या बाईपास, 121 किलोमीटर लंबा गुवाहाटी रिंग रोड, 516 किलोमीटर लंबा खड़गपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे, 6 लेन वाला आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाईवे और नासिक और खेड़ (पुणे) के बीच आठ लेन वाला 30 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हाईवे बनाने की तैयारी है।
इन ऐलान को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। वे लिखते हैं कि भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर प्रगति में यह ऐतिहासिक कदम है। कैबिनेट ने इस बार जो आठ नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी दिखाई है, इसका देश की अर्थव्यवस्था पर कई तरह से असर पड़ेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे। अब यह ऐलान मायने रखता है क्योंकि बजट पेश होने के बाद से ही ऐसे आरोप लग रहे हैं कि यह सरकार बचाने का बजट है।
जिस तरह से बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को ज्यादा तवज्जो दी गई, कई राज्यों ने अपनी आवाज बुलंद की थी। उसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल रही। लेकिन अब उस नेरेटिव के बीच में ही इस तरह का ऐलान बताने के सिए काफी है कि सरकार सब का साथ और सबका विश्वास कॉन्सेप्ट के साथ आगे बढ़ रही है।