नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता इसमें शामिल हैं। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ बड़े ऐक्शन की तैयारी पर बात हो सकती है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस घटना से पूरा देश सदमे में है। नेताओं ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं। नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
कौन-कौन बैठक में शामिल?
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी और अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा, राम गोपाल यादव (एसपी), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), श्रीकांत शिंदे (एनसीपी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), प्रेम चंद गुप्ता (आरजेडी), तिरुचि शिवा (डीएमके), सस्मित पात्रा (बीजेडी), संजय सिंह (आप), सुदीप बंदोपाध्याय (टीएमसी), मिथुन रेड्डी (वाईएसआरसी), और बीजेपी के अनिल बलूनी भी बैठक में मौजूद थे।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट
सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की है। सभी दलों ने एक साथ मिलकर आतंकवाद की निंदा की है।सरकार का कहना है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज कर दिया है। सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं। इन कदमों से आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी। भारत सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।