नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में लंच से पहले ही भारतीय टीम ने ऑल आउट कर दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को उसके घर पर ही जबरदस्त तरीके से ढेर करने का काम किया। साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में महज 55 रनों पर ही सिमट गई।
सिराज ने झटके 6 विकेट: भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 9 ओवर के अपने स्पेल में 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज लंच से पहले वाले सेशन में 6 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
135 साल पुाना रिकॉर्ड टूटा: अपने घर पर साउथ अफ्रीका की टीम इससे पहले 1889 में इंग्लैंड के खिलाफ 84 रनों पर ऑल आउट हुई थी। टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 1889 में अपने घर पर सबसे कम 84 रन बनाए थे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 135 साल पुराना रिकॉर्ड अब तोड़ दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट किया।
मियां मैजिक का कमाल: सिराज की जबर्दस्त गेंदबाजी देखकर सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। मियां मैजिक के नाम से मशहूर सिराज फैंस के बीच चर्चाओं में आ गए हैं। मोहम्मद सिराज इस तरह का कारनामा पहले भी कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में भी मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ कहर बरपाया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर पर मोहम्मद सिराज ने अपना दमखम दिखाया है।
सेंचुरियन टेस्ट एक पारी और 32 रन से गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने केपटाउन टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है। केपटाउन में अब तक भारतीय टीम एक भा टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं रही है। ऐसे में भारत के पास दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर इस सीरीज को बराबरी पर लाने का मौका होगा।