आनंद अकेला
सीधी। मोहिते ज्वैलर्स की ओर से अपने ग्राहकों के लिए इनामों की बरसात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत लकी विजेता सीधी के रावेंद्र द्विवेदी को प्रथम पुरस्कार के रूप में होंडा की स्कूटी दी गईं।
रविवार को मानस भवन में मोहिते ज्वैलर्स की ओर से इनामों की बरसात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोहिते ज्वैलर्स प्रतिष्ठान से 23 अक्टूबर 2019 से 31 जनवरी 2020 के बीच आभूषण लेने पर लकी कूपन दिये गए। जिसका लकी ड्रा रविवार को मानस भवन में निकाला गया। लकी ड्रा में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मोहिते ज्वैलर्स की इनामों की बरसात लकी ड्रा कूपन योजना के तहत पुरस्कार में 10 इलेक्ट्रॉनिक आइरन, पांच मिक्सर ग्राइंडर, एक एलईडी टीवी, एक रेफ्रिजरेटर और सबसे बड़े लकी ड्रा को एक्टिवा स्कूटी इनाम स्वरूप दी गई।
इनामों की बरसात लकी ड्रा कूपन में पहले पुरस्कार के रूप में होंडा की स्कूटी सीधी के रावेंद्र प्रसाद द्विवेदी को दी गई। दूसरे पुरस्कार के रूप में लकी ड्रा में रेफ्रिजरेटर सीधी की दयावती पाण्डेय का निकला। जबकि लकी ड्रॉ में तीसरे पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी सीधी की श्रद्धा पांडेय को दिया गया।
लकी ड्रा में चौथी श्रेणी में पुरस्कार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर मोहित, पुष्पा सिंह, सुधाकर सिंह, सावित्री देवी और एमडब्ल्यू जे को दिया गया। पांचवीं श्रेणी के पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रिक आयरन दस विजेताओं को दिया गया। जिनकों यह पुरस्कार दिया गया उनके नाम दिग्विजय मोहते, फूलकाज जयसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, कपिल गुप्ता, अशोक द्विवेदी, जयश्री देवी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, सोनम सेन, हिन्छराज यादव, कपिल गुप्ता आदि हैं।
कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबूराव मोहिते, पूर्व नपा अध्यक्ष चाचा नवल दास आहूजा, संतोष कुमार सोनी, छोटे लाल सोनी, राजमणि मिश्रा, धयनलाल गुप्ता, जमुना प्रसाद गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
दोस्ती ने मारी बाजी
मोहिते ज्वैलर्स की इनामों की बरसात लकी ड्रा में दो दोस्तों का जलवा रहा। ये दोनों जिगरी दोस्त हैं और सालों से एक जगह से ख़रीदरी करते आ रहे है। इन दोनों दोस्तों की किस्मत ने यहां भी कमाल किया। रावेंद्र द्विवेदी को पहले पुरस्कार के रूप में जहां स्कूटी मिली वहीं तीसरे पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी उनके जिगरी दोस्त मनीष पाठक (श्रद्धा पाण्डेय) को मिला। पुरस्कार की घोषणा होने पर दोनों दोस्त जमकर झूमें।
कब स्थापित हुआ मोहिते प्रतिष्ठान
मोहिते प्रतिष्ठान के महेश मोहिते ने बताया कि 1970 में हमारे पिताजी बाबूलाल के द्वारा पुरानी गल्ला मंडी में एक छोटी सी दुकान में ज्वेलरी का काम शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि विगत 50 वर्षों से मोहिते ज्वैलर्स अपने ग्राहकों का विश्वास कायम रखे हुए है। आज मोहिते ज्वैलर्स सीधी जिले व आसपास के क्षेत्रों से दस हजार से अधिक ग्राहकों का साथ लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम समय-समय अपने ग्राहकों में लिए खास तरह की स्कीम लेकर आते रहते हैं। इसी चरण में लकी ड्रा के तहत विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।