ऋषिकेश : हत्या, हत्या प्रयास व अवैध हथियार के मामले में थाना नरेला दिल्ली का वांछित अभियुक्त, एसओजी देहात व नरेला थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश के मनसा देवी तिराहा से गिरफ्तार किया गया आज. इस दुर्दांत अपराधी का नाम है अश्वनी उर्फ़ चिन्नी. चिन्नी पर दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के 14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार चिन्नी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है.
आज दिल्ली से थाना नरेला की टीम ने प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश और प्रभारी SOG देहात से संपर्क किया और वांछित अपराधी के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया है चिन्नी के खिलाफ दिल्ली के नरेला इलाके में मुकदमा अपराध संख्या 389/21 धारा 307/120’ब/34 आईपीसी व 27/54/59 आर्म्स एक्ट से संबंधित मुक़दमे दर्ज हैं. वांछित अभियुक्त की लोकेशन ऋषिकेश थाना क्षेत्र में आई है। इसके बाद मुकदमे से संबंधित शिकायतकर्ता के अनुसार अभियुक्त द्वारा उसके ऊपर पिस्टल तान कर फायर किया। तथा वहां से भागने पर लगातार उसका पीछा करते रहे। शिकायतकर्ता के द्वारा नाम दर्ज अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिस पर उक्त घटना का विवरण उच्च अधिकारी गणों को बता कर एसओजी देहात द्वारा थाना नरेला दिल्ली की संयुक्त पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया गया। जिस पर आज सायं उक्त अभियुक्त को श्यामपुर ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम है अश्वनी उर्फ चिन्नी पुत्र रणवीर सिंह निवासी 1052 पाना प्पूसिया, थाना नरेला दिल्ली. गिरफ़्तारी एक बाद अभियुक्त को दिल्ली पुलिस अपने साथ नरेला के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त चिन्नी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके ऊपर दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं आर्म्स एक्ट के 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।वहीँ इस ऑपरेशन में जो टीम रही उनके नाम हैं.
शिशुपाल सिंह नेगी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश), महेश नारायण (प्रभारी निरीक्षक थाना नरेला दिल्ली),नरेंद्र कुमार (ए.एस.आइ थाना नरेला दिल्ली) ओम कांत भूषण (प्रभारी एसओजी देहात देहरादून), शांति प्रसाद चमोली, (उपनिरीक्षक एसओजी देहात), आरक्षी राजकुमार थाना नरेला दिल्ली, आरक्षी मनोज थाना नरेला दिल्ली, आरक्षी कमल जोशी (एसओजी देहात), और आरक्षी सोनी कुमार (एसओजी देहात)