नई दिल्ली। बिहार में शराबबंदी है लेकिन पूरे सूबे में शराब के साथ-साथ हर एक तरह के नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से खरीद-बिक्री होती है। इसी क्रम में वैशाली में पुलिस ने 16 किलोग्राम गांजा के साथ कार में सवार दो महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सराय थाना की पुलिस ने टोल प्लाजा के पास की है। पुलिस फिलहाल इन सब से पूछताछ कर रही है।
वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि रविवार की देर रात सराय थाना की पुलिस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड स्थित टोल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे एक कार चालक ने वाहन जांच देख कार घुमा कर भागने लगा। कार को भगाते देख पुलिस को उसपर संदेह हो गया और खदेड़कर कार को पकड़ लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तब कार से 16 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
कार पर दो महिला सवार थी। पूछताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि दोनों महिला मां-बेटी हैं। उस कार पर दोनों महिला के साथ-साथ दो अन्य व्यक्ति भी सवार थे। कार से गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिला के रहने वाले गोलू कुमार, जलेश्वर राय, खुशबू कुमारी और चंद्रमा देवी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चारों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
नेपाल से गांजा लेकर पटना करने जा रहे थे
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर एवं सराय थाना की संयुक्त रूप से वाहन जांच करने के दौरान पकड़ा है। कार जांच के दौरान पुलिस 16 किलो गांजा, 2 हजार रुपए सहित कार को जप्त कर लिया। गांजा तस्करी के गैंग में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि चारों तस्कर नेपाल से गांजा लेकर पटना सप्लाई करने जा रहे थे। इस काम में मां और बेटी दोनों शामिल हैं।