अलीगढ़: अलीगढ़ में सास और दामाद के भागने की चर्चा पूरे देश में हो रही है। यहां राहुल नाम के एक दामाद ने शादी से 10 दिन पहले अपनी सास सपना देवी के साथ भाग गया था। इस मामले में दोनों के घरवालों ने और पुलिस ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं माना और दोनों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला किया है। दोनों के परिवार उनसे नाता तोड़ चुके हैं, लेकिन जिन दो लोगों का रिश्ता सास और दामाद का होने वाला था, वो दोनों पति-पत्नी बनकर रहने का फैसला कर चुके हैं।
महिला सपना देवी के पति ने गहने नहीं लौटाने पर पुलिस के पास जाने की बात कही है। वहीं, लड़के के पिता ने भी जेवर और पैसे लौटाने का कहा है। ऐसे में हम यह जानने की कोशिश करते हैं, कि कानून के अनुसार इन दोनों को क्या मुश्किलें हो सकती हैं।
पहले जानिए अपराध क्या किया?
भारतीय कानून के अनुसार दोनों ने कोई बड़ा अपराध नहीं किया है। राहुल के ऊपर कोई मुकदमा नहीं चलेगा। हालांकि, सपना देवी के पति ने आरोप लगाए हैं कि वह साढ़े तीन लाख रुपये और साढ़े पांच लाख के गहने लेकर भागी है। ऐसे में सपना देवी को पैसे और गहने लौटाने होंगे। हालांकि, सपना देवी का दावा है कि वह सिर्फ 200 रुपये लेकर भागी थीं। ऐसे में कोर्ट में अगर यह साबित होता है कि सपना देवी ने पैसे और गहने की चोरी की है तो उन्हें जेल हो सकती है। अगर यह साबित होता है कि चोरी में राहुल ने भी मदद की तो उसे भी सजा हो सकती है। हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है। इस स्थिति में ज्यादा संभावना इसी बात की है कि सपना देवी को बरी कर दिया जाएगा।
क्या कहता है कानून?
एनडीटीवी की खबर में वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह चौहान और नीरज गुप्ता के हवाले से बताया गया कि सपना देवी शादीशुदा हैं। ऐसे में उनके ऊपर व्यभिचार का मामला बनेगा। इसके आधार पर तलाक लिया जा सकता है, लेकिन कोई अन्य सजा नहीं होगी। हालांकि, गहने चोरी के मामले में दोषी साबित होने पर कारावास की सजा भी हो सकती है। इस स्थिति में सपना अब पहले पति से तलाक लेकर खुद को कोर्ट में निर्दोष साबित करने के बाद आसानी से राहुल के साथ शादी करके जीवन बिता सकती हैं। वहीं, चोरी की दोषी पाए जाने पर उन्हें सजा काटनी होगी।