आनंद अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश अधोसंरचना निर्माण के काम में पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में जो काम राज्यों में हुए हैं, उनमें सर्वाधिक अच्छा काम करने वाले राज्यों की सूची जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश ने अव्वल स्थान पाया है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान मनरेगा में मजदूरों प्रवासी मजदूरों से आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, स्कूल बाउंड्री के साथ ही ग्रामीण अधोसंरचना के स्थायी काम कराए गए हैं। पूरे प्रदेश में ग्रामीण स्थाई अधोसंरचना के के 9250 काम कराए गए हैं। वहीं मप्र में 22 हजार 730 काम वर्तमान में चल रहे हैं। इनका काम पूरा होने पर मध्यप्रदेश ग्रामीण अधोसंरचना के काम करने में आगे भी प्रथम स्थान पर रहेगा।
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के कामों की जारी सूची में आंध्रप्रदेश 9250 काम पूरे कर ग्रामीण अधोसंरचना निर्माण में दूसरे स्थान पर है। लेकिन यहां 38 हजार 500 अधोसंरचना के काम अभी चल भी रहे हैं। तमिलनाडु मनरेगा में ग्रामीण अधोसंरचना निर्माण में देश में तीसरे नम्बर पर है। यहां कुल 8 हजार 52 काम पूरे हो चुके हैं जबकि 29 हजार 900 काम निमार्णाधीन हैं। पूरे देश में कुल सत्रह राज्यों में मनरेगा के तहत ग्रामीण अधोसंरचना के काम कराए जा रहे हैं।
स्थाई अधोसंरचना निर्माण पर किया फोकस
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश ने मनरेगा की मदद से स्थाई रूप से ग्रामीण अधोसंरचना निर्माण पर फोकस किया। मनरेगा के जरिए पंचायत भवन, सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी, खेल मैदान स्कूल बाउंड्री के साथ ही श्मशान घाट जैसे काम कराए हैं। इससे ग्रामीण अंचलों में अधोसंरचना मजबूत हुई है और मध्यप्रदेश इसमें नंबर वन बन गया है।