भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पूर्व मंत्री इमरती देवी के बारे में दिए गए बयान से मचा हुआ बवाल अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि भिंड की उमरी थाना पुलिस में एक और मामला दर्ज हुआ है. बहुजन समाज पार्टी की ओर से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रत्याशी देवासी जरारिया के निर्वाचन अभिकर्ता अशोक कुमार गुप्ता की ओर से दिए गए आवेदन पर उमरी थाना पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जीतू पटवारी पर एक और केस दर्ज
आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 23 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में सभा करने के लिए उमरी पहुंचे हुए थे, जहां पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी देवासी जरारिया पर जुबानी हमला बोलते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. साथ ही देवासी जारारिया पर बीजेपी एजेंट होने का आरोप लगाया था. इसके बाद इस शिकायत पर शनिवार (4 मई) को उमरी थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 आदर्श आचार संहिता अधिनियम की धारा 188 के तहत आज देर शाम मामला दर्ज कर लिया है.
इमरती देवी के खिलाफ भी की थी टिप्पणी
इससे पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी की इमरती देवी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनकेके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इमरती देवी ने कहा था कि वो SC समाज की महिला हैं और राजनीति में कई साल बिताए हैं. कई बार मंत्री भी रही. कांग्रेस एक एससी समाज की महिला के साथ कैसे गलत व्यवहार कर सकती है. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से निवेदन करते हुए उनसे इस्तीफा लेने की भी मांग की थी.